बेरमो : एससी/एसटी एक्ट पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले खिलाफ भारतीय मूलवासी संघ के आह्वान पर दलित, आदिवासी सहित विभिन्न संगठनों के सोमवार के भारत बंद का बेरमो कोयलांचल में व्यापक असर रहा. बेरमो में सीसीएल की कोलियरियों से कोयला तथा पावर प्लांटों से छाई की ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप रही. प्रमुख बाजार व दुकानें बंद रही. पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम, डाकघर व स्कूल-कॉलेज भी बंद रहे. गोमो-बरकाकाना रेलखंड पर जरीडीह बाजार रेलवे गेट के समीप बंद समर्थकों ने मालगाड़ी रोक दी. सुबह से ही बंद समर्थक सड़क पर उतरे थे. भंडारीदह में पुलिस और बंद समर्थकों के बीच हाथापाई की घटना हुई. बंद को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा.
Advertisement
बेरमो में ठप रही कोयला और छाई की ट्रांसपोर्टिंग
बेरमो : एससी/एसटी एक्ट पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले खिलाफ भारतीय मूलवासी संघ के आह्वान पर दलित, आदिवासी सहित विभिन्न संगठनों के सोमवार के भारत बंद का बेरमो कोयलांचल में व्यापक असर रहा. बेरमो में सीसीएल की कोलियरियों से कोयला तथा पावर प्लांटों से छाई की ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप रही. प्रमुख बाजार व दुकानें […]
फुसरो. फुसरो क्षेत्र में भी बंद का व्यापक असर रहा. मकोली मोड़ में कई संगठनों के लोग ने सड़क पर उतरे और टायर जला कर फैसले का विरोध किया. बंद समर्थकों ने करगली गेट से फुसरो निर्मल चौक तक काला बिल्ला लगा कर मार्च किया. बाइक जुलूस भी निकाला. बंद कराने में दलित संघर्ष मोर्चा, आंबेडकर जागृति संघ, एससी-एसटी संघर्ष मोर्चा, झामुमो शिबू गुट, झामुमो मार्डी गुट, बाउरी समाज, सिस्टा के सदस्य शामिल थे.
मौके पर डॉ अरूण कुमार, सीताराम यूइके, सुधीर राम, राजेश राम, वश्विनाथ रजवार, फुलचंद रविदास, सूरज पासवान, पंकज कुमार आदर्श,विश्वनाथ तुरी, दीपक महतो, शंकर राम, बिनोद बाउरी, पैरू भुईया, मुकेश रवि, श्याम रजवार, धरम घांसी, युगेश घांसी, सुरेश रविदास, परशुराम रविदास, मधु पासवान, चंदन राम, छोटू राम, इम्तियाज खान, बबलू तांती, अशोक रविदास सहित सैकड़ों शामिल थे. इधर मकोली मोड़ में बबन रजक के नेतृत्व में विरोध किया गया. यहां रथुलाल बाउरी, करमचंद बाउरी, संतोष तुरी, हीरालाल रविदास,
गोविंद रजक, अजय बाउरी, दामोदर विश्वकर्मा, मंगरू राम शामिल थे. सुभाष नगर स्थित सुभाष चौक पर एससी-एसटी के लोगों ने प्रदर्शन किया. यहां गौतम सिंह मुंडा, गुड्डू राम, दिनेश राम, कंचन पासवान, चंदन पासवान, अभय राम, त्रिलोकी हरि, मुकेश राम, सुजीत घांसी, रमेश हरि, बिनोद पासवान शामिल थे.
गांधीनगर. गांधीनगर क्षेत्र में दलित शोषित मुक्ति मंच के बैनरतले बंद समर्थकों ने बाइक व पैदल घूम-घूम कर खासमहल, कुरपनिया, संडे बाजार, गांधीनगर, बारीग्राम, चार नंबर, जरीडीह बाजार की दुकानें बंद करा दी. जारंगडीह स्टेशन में बंद समर्थकों ने पटरी पर बैठकर मालगाड़ी को रोकने का प्रयास किया. पुलिस ने बंद समर्थकों को पटरी से हटाया.
खासमहल से कोयला व बीटीपीएस से छाई की ट्रांसपोर्टिंग ठप रही. मंच के जिला संयोजक मनोज पासवान व कैलाश रविदास ने कहा कि एसटी-एससी सुरक्षा अधिनियम की धारा में संशोधन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बंद कराने में मनोज पासवान, गणपत रविदास, कैलाश रविदास, राजू राम हाड़ी, लखन लाल चतुर्वेदानी, श्यामनारायण सतनामी, राजेश रविदास, प्रदीप पासवान, गौतम पासवान, बबलु रविदास, दशरथ अरविन्द, विनोद, रवि हरि, अजय हरि, विजय हरि, संतोष कुमार, शशि हरि मुकेश रविदास आदि शामिल थे. इधर, बंद को लेकर बेरमो सीओ मुदस्सर नजर मनसुरी, थानेदार आशुतोष कुमार, एएसआइ दिनेश कुमार, पंकज भारद्वाज क्षेत्र में गश्त लगाते रहे. बंद समर्थकों ने सीओ को ज्ञापन भी सौंपा.
कथारा/जारंगडीह. कथारा-जारंगडीह क्षेत्र में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बहुजन संघर्ष मोर्चा व दलित समाज ने रैली निकाल कर दुकानों को बंद करा दिया. पेट्रोल पंप बंद रहे. कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप रही. जारंगडीह खुली खदान के कार्यालय में बंद समर्थकों ने तोड़फोड़ किया. बंद कराने में छोटन राम, रवींद्र दास, रमेश पासवान, प्यारेलाल बौद्ध, राजू रविदास, कुंवर राम सहित दर्जनों शामिल थे.
ललपनिया/महुआटांड़. ललपनिया में आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच सहित अन्य राजनीतिक दलों के लोगों ने ललपनिया-रामगढ़ सड़क को जाम कर दिया. व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बैंक, स्कूल बंद रहे. टीटीपीएस को कोयला आपूर्ति बाधित रही. बंद कराने में धनीराम मांझी, मुखिया बबूली सोरेन, लुदू मांझी, संतोष साव, दिनेश कुमार मुर्मू, सुरेश कुमार टुडू, सोना राम, कोलेश्वर, रामप्रसाद सोरेन, संकल्प बचाओ कमेटी के संयोजक निखिल सोरेन, राजू मरांडी, मदन मरांडी, संजय मरांडी, प्रिंस, राजकुमार सेवाराम सहित झामुमो, झाविमो, माले, आजसू के कार्यकर्ता शामिल थे. महुआटांड़ थाना क्षेत्र में बंद समर्थकों के अलावा झामुमो, झाविमो, आजसू सहित आदिवासी-मूलवासी अधिकार मंच ने रामगढ़ रोड मोड़ को जाम कर दिया. दोपहर डेढ़ बजे ललपनिया थाना प्रभारी धूम्मा किस्कू पहुंचे और जाम हटा दिया. कई बंद समर्थकों ने गिरफ्तारी भी दी.
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा में बंद कराने में सुदर्शन दास, प्रेमचंद मांझी, अरुण किस्कू, गोविंद राम रजक, अर्जुन रजक, मनोज दास, हराधन सोरेन, कांग्रेस नेता खुर्शीद आलम आदि सक्रिय थे.
दुगदा. घटियारी मुखिया सुदर्शन दास, करमाटांड़ मुखिया हीरालाल टुडू, आंबेडकर मंच के उपाध्यक्ष व आजसू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज दास, पूर्व मुखिया अर्जुन रजक, तुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार तुरी, भुईयां समाज के प्रदेश पदाधिकारी इंद्रदेव भुईयां, अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष कालीचरण राम, प्रेम मांझी, अरुण किस्कू, अर्जुन दास के नेतृत्व में बंद समर्थक सड़कों पर उतरे थे. दुकानें बंद रही. वाहन नहीं चलने. आंबेडकर विचार मंच, आदिवासी दलित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस निकाला. बंद कराने में राम रजक, कुसुम देवी, विश्वनाथ दयाल राम, ब्रह्मदेव हेंब्रम, रंजीत हांसदा, मनोज, ललित लहरे, प्रमोद राम, गोविंद राम, बादल राम, विकास राम सहित दर्जनों शामिल थे.
गोमिया में पीएम का पुतला फूंका : गोमिया. भारत बंद को लेकर सैकड़ों बंद समर्थकों ने सोमवार को गोमिया, साड़म, होसिर, हजारी, स्वांग, आइइएल में बाइक जुलूस निकाला. गोमिया बैंक मोड में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. एससी-एसटी एक्ट में फैसले के खिलाफ बंद समर्थकों ने पीएम के खिलाफ नारेबाजी की. इधर, गोमिया क्षेत्र में दुकानें बंद रही. वाहन नहीं चलने. सड़कों पर सन्नाटा पसरा गया. जुलूस व बंद कराने में अनंत दास, राम किशुन रविदास, अजय रंजन यादव, अरुण यादव, चंद्रदीप पासवान, विनोद पासवान, धनंजय रविदास, छोटन राम, गंदौरी राम, बसंत पासवान, सुनील पासवान, रामवृक्ष रविदास, प्रमोद कुमार मुर्मू, शशिकांत कुजूर, बंटी उरांव, महेश रविदास, बद्री पासवान, सुरेंद्र राम, कोलेश्वर रविदास शामिल थे.
फुसरो में काला बिल्ला लगा निकाला मार्च, गांधीनगर में बंद समर्थकों ने मालगाड़ी रोकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement