28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिकने से बची युवती

शादी के नाम पर ले जायी जा रही थी यूपी कसमार : विवाह के नाम पर यूपी में दलालों के हाथ बिकने से कसमार की एक युवती बाल-बाल बच गयी. युवती को मुगल सराय रेल पुलिस की मदद से शनिवार को सकुशल गांव पहुंचाया गया. मुगलसराय में ही दूल्हा समेत कुछ दलाल को गिरफ्तार कर […]

शादी के नाम पर ले जायी जा रही थी यूपी

कसमार : विवाह के नाम पर यूपी में दलालों के हाथ बिकने से कसमार की एक युवती बाल-बाल बच गयी. युवती को मुगल सराय रेल पुलिस की मदद से शनिवार को सकुशल गांव पहुंचाया गया. मुगलसराय में ही दूल्हा समेत कुछ दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह है मामला : जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय दलालों की मदद से युवती को कथित शादी रचाकर शुक्रवार को यूपी ले जाया जा रहा था. सिंहपुर पंचायत के मणिपुर टोला निवासी स्व सुखलाल महतो की 18 वर्षीय बेटी भुदली कुमारी का विवाह कराने के लिए कसमार प्रखंड के बगदा एवं जरीडीह प्रखंड के लिपू गांव की दो महिलाएं उत्तर प्रदेश के भदुली निवासी देवेंद्र दीक्षित नामक युवक को लेकर उसके घर पहुंची.

देवेंद्र के साथ सात अन्य लोग भी थे. दलाल की भूमिका निभाने वाली स्थानीय महिलाओं से युवक का परिचय परिवार के सदस्य के रूप में कराया गया. भुदली की मां और पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है. वह चार बहनों में तीसरी है. दो बड़ी बहनों का विवाह हो चुका है. वह अत्यंत गरीब परिवार की है. इसी का लाभ उठाकर स्थानीय दलालों की मदद से रातों रात भुदली की शादी करा दी गयी. ग्रामीणों को इसकी भनक नहीं लगने दी गयी. अल सुबह ही उसे गांव से यूपी ले जाया गया.

धीरज और सूझबूझ से लिया काम : युवती ने बताया कि जब ट्रेन मुगल सराय से पहले किसी स्टेशन में रूकी तो वहां से चलने के बाद ट्रेन में ही उसे बेचने की बात होने लगी और सौदा तय होने लगा. यह सुनते ही उसे इस बात का अहसास हो गया कि वह विवाह के नाम पर ठगी गयी है और दलालों के हाथों उसे बेचा जा रहा है. यह सुनने के बाद उसने संयम से काम लिया और वहां कोई विरोध नहीं किया. मुगल सराय में ट्रेन रूकने पर वह पानी पीने के बहाने उतरी और टीटीइ के पास जोर-जोर से रोने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें