19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादेवन के बेटे ने की पार्श्व गायन की शुरुआत

प्रसिद्ध गायक और संगीतकार शंकर महादेवन के साहबजादे भी अब उनके नक्शे कदम पर ही चलने जा रहे हैं. शंकर के बड़े बेटे सिद्धार्थ ने फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म भाग मिल्खा भाग में ‘जिंदा’ गाने से बतौर गायक अपनी शुरुआत की है. इस गीत का संगीत शंकर ने अपने दो सहयोगी एहसान और […]

प्रसिद्ध गायक और संगीतकार शंकर महादेवन के साहबजादे भी अब उनके नक्शे कदम पर ही चलने जा रहे हैं. शंकर के बड़े बेटे सिद्धार्थ ने फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म भाग मिल्खा भाग में ‘जिंदा’ गाने से बतौर गायक अपनी शुरुआत की है. इस गीत का संगीत शंकर ने अपने दो सहयोगी एहसान और लॉय के साथ दिया है.

प्रसून जोशी इसके गीतकार हैं. सिद्धार्थ महादेवन जो कि सिर्फ 19 वर्ष के हैं, उन्होंने इससे पहले एक मराठी फिल्म में संगीत दिया था और साथ ही उसके बैकग्राउंड संगीत पर भी काम किया था. उन्होंने दीपा मेहता की फिल्म मिडनाइट्स चिल्ड्रेन में सहायक संगीतकार का काम किया है. भाग मिल्खा भाग सिद्धार्थ के लिए पहला अवसर है जहां उन्हें अपनी गायकी की प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है.

उनके ‘जिंदा’ गीत ने सभी के दिल को जीत लिया है. उनकी आवाज में सबके रौंगटे खड़े कर देने वाली कशिश है. इस गीत की पहली रिकॉर्डिग पिछले साल ही हो गयी थी, जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, लेकिन गाने की फाइनल रिकॉर्डिग कुछ हफ्ते पहले ही हुई और वहां फरहान अख्तर भी मौजूद थे. शंकर अपने बेटे की पहली उपलब्धि को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें