बोकारो: चास के प्रभात कॉलोनी में एक चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. घटना की प्राथमिकी बच्ची के पिता ने स्थानीय थाना मे दर्ज करायी है. प्रभात कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र का भतीजा अभय कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. घटना गुरुवार के सुबह की है.
बच्ची अपने आवास के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान सुरेंद्र उसे बहला फुसला कर अपने साथ घर ले गया. सुरेंद्र टेंपो (जेएच09एच-9522) का चालक है. वह प्रभात कॉलोनी स्थित आवास में अकेले भाड़ा पर रहता है.
अपनी बच्ची को गायब देख कर पिता खोजने लगे. उसे पता चला की सुरेंद्र बच्ची को अपने साथ ले गया है. बच्ची को खोजते हुए पिता सुरेंद्र के घर गया तो कमरे का दरवाजा सटा हुआ था. दरवाजा खोलने पर बच्ची मिली. सुरेंद्र उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. पिता ने सुरेंद्र को पकड़ा तो पास में रहने वाला उसका भतीजा अभय कुमार आ गया. बांस के बल्ली से मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसी बीच सुरेंद्र टेंपो लेकर भाग गया. स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया, तो वह चास के सदर बाजार में टेंपो छोड़ कर भाग गया. स्थानीय लोगों ने टेंपो का जब्त कर थाना के हवाले कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.