22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो स्टील प्लांट में रह चुके अतुल श्रीवास्तव ने सेल के निदेशक कार्मिक का पदभार संभाला

बोकारो :अप्रैल 2015 से 14 फरवरी 2017 तक बीएसएल में इडी-पीएंडए रह चुके अतुल श्रीवास्तव ने मंगलवार को सेल के नये निदेशक-कार्मिक का कार्यभार ग्रहण किया. इससे बीएसएल अधिकारियों व कर्मियों में हर्ष है. श्री श्रीवास्तव भिलाई इस्पात संयंत्र में 1985 में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में सेल में शामिल हुए. सेल के निदेशक […]

बोकारो :अप्रैल 2015 से 14 फरवरी 2017 तक बीएसएल में इडी-पीएंडए रह चुके अतुल श्रीवास्तव ने मंगलवार को सेल के नये निदेशक-कार्मिक का कार्यभार ग्रहण किया. इससे बीएसएल अधिकारियों व कर्मियों में हर्ष है. श्री श्रीवास्तव भिलाई इस्पात संयंत्र में 1985 में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में सेल में शामिल हुए. सेल के निदेशक से पहले वह सेल के दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक और प्रशासन) के पद पर थे. श्री श्रीवास्तव ने आइआइटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है. साथ ही मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधि पत्र (पीजी डिप्लोमा) हासिल किया है.

निगमित व संयंत्र दोनों स्तरों पर मानव संसाधन से जुड़े मसलों जैसे मानव संसाधन नीति, मानव संसाधन योजना, मानव संसाधन/सांगठनिक प्रयास, निष्पादन प्रबंधन, कार्मिक नियुक्ति व आइआर प्रबंधन का 33 सालों से भी अधिक का अनुभव उन्हें है.

बीएसएल के सिंटर प्लांट विभाग के स्टॉक बिन अनुभाग में मंगलवार को कार्यस्थल पर कार्मिक विभाग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उप प्रबंधक (कार्मिक) जीसी ठाकुर और प्रबंधक (कार्मिक) पंकज कुमार ने कर्मियों को आइओडब्ल्यू, एलटीसी/एलटीए, अवकाश, सेवानिवृत्ति के दौरान मिलने वाली सुविधाएं, पेंशन स्कीम, प्रोमोशन पॉलिसी आदि के विषय में कर्मियों को जानकारी दी. मौके पर उप महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) ए हाजरा, सहायक महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) आइ मुखर्जी सहित कार्मिक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

बीएसएल की ओर से सीएसआर के तहत मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बालीडीह में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. पिरामल स्वास्थ्य की ओर संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम भी उपस्थित थी. बीजीएच के मेडिसिन विभाग के डॉ जी दत्ता, स्त्री रोग विभाग की डॉ प्रियंका राय, शिशु रोग विभाग के डॉ आदित्य देहुरी व डॉ राजकमल, दंत रोग विभाग की डॉ नीलम कुमारी और रिफ्रैक्शनिस्ट वीके कटियार और उनकी टीम ने 362 मरीजों की जांच की. इनमें से 39 मरीजों को आगे के इलाज के लिए बीजीएच रेफर किया गया. शिविर में सीएसआर विभाग के सहायक प्रबंधक डी पंत व उनकी टीम के सदस्य भी उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें