27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवश्यक कागजात प्रस्तुत करें आवेदक : उपायुक्त

जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक सह बोकारो उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई पीसीसी की 28वीं बैठक बोकारो : सोमवार को जियाडा भवन में 28 वीं संयुक्त प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक हुई. अध्यक्षता बोकारो-सह-क्षेत्रीय निदेशक जियाडा मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने की. इसमें लगभग 40 इकाइयों के मामलों को उठाया गया, जिसमें पूर्व से स्थापित उद्योगों […]

जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक सह बोकारो उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई पीसीसी की 28वीं बैठक
बोकारो : सोमवार को जियाडा भवन में 28 वीं संयुक्त प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक हुई. अध्यक्षता बोकारो-सह-क्षेत्रीय निदेशक जियाडा मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने की.
इसमें लगभग 40 इकाइयों के मामलों को उठाया गया, जिसमें पूर्व से स्थापित उद्योगों के आइटम रजिस्ट्रेशन के 10 मामले, भूमि आवंटन के तीन मामलों को सशर्त रूप से अनुमोदित किया गया. अन्य आवेदन में कागजातों की कमी के कारण लंबित रखा गया. उपस्थित उद्यमियों ने पीसीसी की बैठक हमेशा आयोजित करने की मांग की. क्षेत्रीय निदेशक ने कहा : सभी आवेदक आवश्यक कागजात प्रस्तुत करें. शीघ्र ही वहां मामलों को लेने के लिए बैठक का आयोजन करेंगे. इसके बाद समिति ने सात-आठ दिनों के अंदर एक बैठक फिर से करने का निर्णय लिया. बैठक में उप निदेशक मनोज जायसवाल, एडीओ रंजीत कुमार, सहायक निदेशक एमएसएमई पंकज कुमार, एलडीएम दिलीप कुमार मजमूदार, डीजीएम बीएसएल एनके राजन, क्षेत्रीय अधिकारी जेएसपीसीबी के अलावा विभिन्न इकाईयों के सभी प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
उद्योगों के आवंटित भूमि पर रिपोर्ट तलब : क्षेत्रीय निदेशक ने एक सप्ताह में वैसे उद्योगों की अद्यतन रिपोर्ट तलब किया है. जिन्हें पिछले 2-3 वर्षों में भूमि आवंटित की गयी है. बताया जाता है कि भूमि आवंटन के बाद कुछ कंपनियों को निर्धारित समय में उद्योग शुरू करना था, लेकिन अब तक उद्योग शुरू नहीं हो सका है. इसकी प्रगति की रिपोर्ट भी देनी है.
बंद इकाइयों को शो-कॉज करने का निर्देश : क्षेत्रीय निदेशक सह डीसी ने एक सप्ताह में जियाडा बोकारो के अधीन बंद इकाइयों की जांच कर शो-कॉज करने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि वर्ष 2016 में सभी इकाइयों का निरीक्षण किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें