जरीडीह प्रखंड मुख्यालय परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम
Advertisement
ससमय होगी जिला प्रशासन के स्तर की कार्रवाई : डीसी
जरीडीह प्रखंड मुख्यालय परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम बोकारो जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड की जनसमस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान डीसी ने कहा : जिला प्रशासन द्वारा किया जाने वाला कार्य ससमय पूरा होगा. जनसंवाद में डीसी ने लोगों की […]
बोकारो जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड की जनसमस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान डीसी ने कहा : जिला प्रशासन द्वारा किया जाने वाला कार्य ससमय पूरा होगा. जनसंवाद में डीसी ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया.
पंचायत स्तरीय कोषांग का होगा गठन : जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पेयजल की समस्या को देखते हुए कार्यपालक अभियंता पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल चास को तीन दिनों के अंदर इसका सर्वेक्षण कर नया चापानल लगाने व खराब पड़े हुए चापानलों को मरम्मत करने का निर्देश दिया.
हर माह के राशन का नया दर प्रकाशित करवाने का निर्देश : डीसी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सभी जन वितरण दुकानों में लाभुकों को दिये जाने वाले राशन का दर दीवार पर लिखवाना सुनिश्चित करने को कहा. नया दर हर माह अखबार में भी प्रकाशित होगा.
म्यूटेशन के लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश : डीसी ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद बीडीओ को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की सूची को पंचायत भवन की दीवार पर लिखवाने का निर्देश दिया. कहा : सूची से आम जनता में असमंजस की स्थिति नहीं रहेगी. उन्होंने अंचल अधिकारी को भूमि म्यूटेशन के लंबित मामलों को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया.
दो दिन उपस्थित रहेंगे चिकित्सक : डीसी ने एमओआइसी को प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सप्ताह में कम से कम दो दिन अनिवार्य रूप से चिकित्सक उपस्थित होना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा : चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में सिविल सर्जन को भी आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने दिव्यांगों के लिए बनाये गये प्रमाण पत्र को तीन दिन के अंदर कैंप लगाकर वितरीत करने का निर्देश दिया.
यह थे मौजूद : जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, बेरमो (तेनुघाट) एसडीओ प्रेम रंजन, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, डीपीएलआर एसएन उपाध्याय, जरीडीह के
प्रमुख, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष
संजय सिंह, विभिन्न विभागों के
जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ सदानंद महतो, अंचल अधिकारी
राजेश कुमार मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement