वीडियो संवाद कर पीएम आवास योजना, मनरेगा आदि की समीक्षा
Advertisement
मुख्य सचिव ने दिया शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निर्देश
वीडियो संवाद कर पीएम आवास योजना, मनरेगा आदि की समीक्षा बोकारो : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने मंगलवार को वीडियो संवाद कर प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा आदि की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 1000 शौचालय निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 500 का निर्माण हो रहा है. इसे तेज करने की आवश्यकता है. उन्होंने […]
बोकारो : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने मंगलवार को वीडियो संवाद कर प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा आदि की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 1000 शौचालय निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 500 का निर्माण हो रहा है. इसे तेज करने की आवश्यकता है. उन्होंने सखी मंडल को सक्रिय करने का निर्देश दिया. कहा कि जहां सखी मंडल नहीं है, वहां गठन किया जाये. पीएम आवास योजना पर कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लाभुकों का रजिस्ट्रेशन योजना की स्वीकृति व जिओ टैगिंग का कार्य पूर्ण करें. वहीं जिन आवास का लिंटन तक निर्माण हो चुका है, उसकी छत ढलाई कराएं. इसकी छत ढलाई हो चुकी है,
उन्हें प्रथम किस्त का भुगतान किया जायेगा. उन्होंने मनरेगा की पुरानी व लंबित योजनाओं की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश भी दिया. डीडीसी दिगेश्वर तिवारी ने बताया कि मैटेरियल के लिए पैसा नहीं है. राशि की मांग की गयी है. वीडियो संवाद में डीडीसी के अलावा मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी पंकज दूबे, पीएम आवास के परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी के अलावे सभी प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement