बोकारो : भारतीय सेना के ब्रिगेड ऑफ दी गार्ड कंपनी में हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए एक फौजी को अपनी पत्नी व पुत्री की पिटाई करना महंगा पड़ गया. सेक्टर 12 ए के आवास संख्या 3158 निवासी पत्नी कंचन मिश्र की शिकायत पर पुलिस ने पति चंदन कुमार मिश्र (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संबंध में कंचन मिश्र के आवेदन पर सेक्टर 12 पुलिस ने मामला दर्ज किया है. कंचन मिश्र ने बताया है कि उसके फौजी पति चंदन हमेशा शराब पीते है. इस कारण ड्यूटी भी नहीं करते थे, उन्हें फौज से जबरन स्वैच्छिक सेवानिवृत्त दे दी गयी. इसके बाद चंदन फरवरी 2012 में बोकारो आये.
वह सेक्टर 12 ए स्थित आवास संख्या 3158 में अपनी पत्नी के साथ रहने लगा. यहां भी चंदन के व्यवहार में किसी तरह का बदलाव नहीं आया. वह हमेशा शराब के नशे में धुत होकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. इसी क्रम में शुक्रवार की रात नौ बजे चंदन शराब के नशे में धुत होकर घर आया.
घर पहुंचते ही पत्नी की पिटाई कर जख्मी कर दिया. उसने अपनी पुत्री साक्षी मिश्र का भी गला दबाने का प्रयास किया. मारपीट में कंचन के सिर व शरीर के अन्य स्थानों पर गंभीर चोटें आयी है. कंचन ने बताया है कि पति शराब का खर्च घर से मांग कर लाने का दबाव डालते है. पुत्री व कंचन को जान से मार देने की हमेशा धमकी देते है. घटना के बाद कंचन अपने भाई को सूचना देकर स्थानीय सेक्टर 12 थाना गयी.