पकड़ुआ शादी. साथी की शादी में गया था इस्लामपुर, लड़की वालों ने तमंचे के बल पर िकया अपहरण
Advertisement
बीएसएल इंजीनियर की हुई जबरन शादी, वीडियो वायरल
पकड़ुआ शादी. साथी की शादी में गया था इस्लामपुर, लड़की वालों ने तमंचे के बल पर िकया अपहरण बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के एक जूनियर मैनेजर विनोद कुमार को अगवा कर बिहार में शादी का मामला प्रकाश में आया है. भुक्तभोगी सेक्टर 4 एफ के आवास संख्या 3102 के निवासी विनोद प्लांट के हॉट […]
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के एक जूनियर मैनेजर विनोद कुमार को अगवा कर बिहार में शादी का मामला प्रकाश में आया है. भुक्तभोगी सेक्टर 4 एफ के आवास संख्या 3102 के निवासी विनोद प्लांट के हॉट स्ट्रीप मिल में कार्यरत हैं. अगवा किये गये युवक से मारपीट भी की गयी. सोमवार की शाम से इससे संबंधित एक वीडियो क्लिपिंग भी वायरल हुई. बताया जाता है कि पटना जिला के पंडारक में तीन दिसंबर को तमंचे के बल पर यह शादी हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद अब इसकी चारों ओर चर्चा हो रही है, वहीं लड़के ने मीडिया से बातचीत में पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप लगाकर मामले को तूल दे दिया है.
वीडियो में जो दिख रहा : सोमवार की शाम वायरल हुई वीडियो क्लिपिंग में जो कुछ दिख रहा है उससे पकड़ुआ शादी की झलक स्पष्ट है. इसमें साफ दिख रहा है कि दूल्हा के माथे पर शादी का सेहरा जबरन रखा जा रहा है. उसके हाथ को पकड़कर जबरन उसे नेल पॉलिस लगायी जा रही है. लड़की के रिश्तेदारों का मानना है कि लड़का पहले से ही उनके परिवार के संपर्क में रहा है. मूलत: पटना के खुसरूपुर निवासी पीड़ित विनोद कुमार का कहना है कि उसके पिता जब बीमार थे तो लड़की के रिश्तेदार कभी-कभार उसके घर शादी के सिलसिले में आये होंगे.
लेकिन यह बात उसके पिताजी ने उसे कभी नहीं बतायी. विनोद कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि वह दोस्त की शादी में शामिल होने इस्लामपुर गया था. लड़की के भाई सुरेंद्र यादव ने पटना जाने की बात कह कर धोखे से उन्हें स्कॉर्पियो में बैठा लिया व अपने घर गोपकिता ले गये.
सारे रस्म जबरन पूरा किये गये : प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि गोपकिता में चाय पिलाने के बहाने कई लोग हथियार से लैस होकर आये और उनसे मोबाइल छीन लिया. साथ ही मारपीट की व जबरन शादी के लिए आंगन में ले गये. बीते दो दिसंबर को रांची से पटना जाने वाली हटिया-पटना एक्सप्रेस से पटना आये थे. भुक्तभोगी तीन दिसंबर को पटना पहुंचा था. नालंदा के इस्लामपुर में उन्हें विवाह समारोह में जाना था. बोकारो के बीपीएससीएल में कार्यरत दोस्त की शादी में शामिल होने आये. उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई भनक नहीं थी. इस दौरान दूल्हा बना विनोद रोता रहा. कन्या पक्ष ने पिटाई कर शादी की रस्म जबरन पूरी करवायी. दूल्हा के हाथ-पांव जबरन रंगे गये व उसके बाद उसे मौरी पहनायी गयी. इस दौरान विनोद को काफी चोटें भी आयी.
पीड़ित व आरोपी परिवार थे पूर्व परिचित
विनोद कुमार पटना जिले के खुसरूपुर के मूलवासी हैं
”शादी ही तो करा रहे, फांसी थोड़े दी जा रही”
विनोद कुमार ने बताया कि हथियार के बल पर जबरन उसकी शादी करायी गयी. पुलिस ने भी कोई मदद नहीं की. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन्होंने सूचना मिलने के बाद विनोद कुमार को वहां से मुक्त कराया. शादी मंडप में पहले से ही सारी तैयारियां थीं. मंडप देख कर इंजीनियर विनोद भागना भी चाहा, लेकिन उसे कन्यापक्ष ने रोक दिया. विवाह का वीडियो लगातार बनवाया जाता रहा. विनोद के गुहार लगाने पर जवाब दिया गया कि आपको फांसी थोड़े ही दी जा रही है. आपकी शादी ही तो करा रहे हैं. आप पर कौन सा पहाड़ टूट पड़ा है. आरोपी सुरेंद्र यादव ने पटना के मीडिया वालों से कहा है कि हथियार के बल पर शादी की बात पूरी तरह गलत है और ऐसा इरादतन फंसाने के लिए आरोप लगाया जा रहा है. लड़की के रिश्तेदारों का कहना है कि यह शादी विनोद कुमार के पिता ने ही तय की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement