बोकारो: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम भंडरो, टोला डुमरीटांड़ निवासी विवाहिता मीना देवी अपने शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर केरोसिन छिड़क अपने शरीर में आग लगा ली. विवाहिता के बयान पर घटना की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गयी है. पति संजय महतो को अभियुक्त बनाया गया है. मीना ने बताया है कि उसका विवाह लगभग 15 वर्ष पूर्व संजय से हुआ था.
संजय शराब के नशे में धुत होकर अक्सर मीना की बेरहमी से पिटाई करता है. 25 अप्रैल को संजय दिन में शराब पीकर घर आया. बेरहमी से पिटाई कर घर से बाहर निकाल दिया.
शाम के समय किसी तरह मीना घर में दाखिल हुई. पति के प्रताड़ना से वह मानसिक तनाव में थी. 26 अप्रैल की सुबह अपने घर में शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा लिया. मीना को जलते देख कर उसकी सास, गोतनी व पति आग बुझा कर चास के केएम मेमोरियल अस्पताल में भरती कराया. यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. विवाहिता का दो पुत्र व एक पुत्री भी है.