बोकारो: सीबीएसइ के छात्र अब लर्निग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) के तहत प्रशिक्षित होंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने सतत व व्यापक मूल्यांकन प्रणाली (सीसीइ) के तहत सभी संबद्ध स्कूलों में लर्निग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) लागू किया है. यह सिस्टम सीसीइ ऑफलाइन और ऑनलाइन मदद मुहैया करायेगा.
एलएमएस का मकसद
लर्निग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) सीसीइ में एकरूपता लाने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है. सीबीएसइ ने एलएमएस लागू करने वाली कंपनियों की जानकारी भी स्कूलों को उपलब्ध करा दी है. इसके तहत एक क्लास के 100 छात्रों को ऑफ लाइन या ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा. इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा को रचनात्मक आयाम मिलेगा.
आइडी व पासवर्ड बनेगा
सीबीएसइ ऑनलाइन मॉड सिस्टम सीबीएसइ से संबद्ध सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में मुफ्त में उपलब्ध करायेगी. इसके लिए प्रत्येक वर्ष छात्र का आइडी व पासवर्ड बनेगा. इससे दर्जनों छात्र लाभान्वित होंगे. शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसार एलएमएस से छात्रों की क्षमता का सही आकलन होगा. इससे छात्र समय रहते कमियों को दूर कर सकते हैं.