Advertisement
हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव वाहन मालिक के नकद एक लाख रुपये देने का बाद मामला हुआ शांत चंदनकियारी/बरमसिया : बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत चंदनकियारी-बरमसिया मुख्य सड़क के बोरियाडीह मोड़ के समीप शुक्रवार को हाइवा की चपेट में आने से 18 वर्षीय भोला सरदार (पिता सूरज सरदार) की मौत हो गयी. वह दामूडीह […]
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव
वाहन मालिक के नकद एक लाख रुपये देने का बाद मामला हुआ शांत
चंदनकियारी/बरमसिया : बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत चंदनकियारी-बरमसिया मुख्य सड़क के बोरियाडीह मोड़ के समीप शुक्रवार को हाइवा की चपेट में आने से 18 वर्षीय भोला सरदार (पिता सूरज सरदार) की मौत हो गयी. वह दामूडीह का रहने वाला था. सूरज सरदार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मृतक बरमसिया स्थित मोटर गैराज में काम करता था. वह अपने घर से साइकिल से गैराज जा रहा था. इसी क्रम में चंदनकियारी की ओर जा रही पत्थर लदे हाइवा (जेएच 10 एस 5627) की चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने वाहन को पकड़ा और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद पुलिस शव को ओपी परिसर ले गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने ओपी का घेराव किया साथ ही सड़क जाम कर दिया. इस कारण आवागमन घंटों बाधित रहा. ग्रामीण मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपया मुआवजा की मांग कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की.
बिगड़ती स्थिति को देखते हुए चास एसडीओ सतीश चंद्र, बीडीओ रवींद्र गुप्ता, सीओ डॉ प्रमोद राम, डीएसपी महेश कुमार सिंह, पुलिस अंचल निरीक्षक एनसी दास के अलावा चंदनकियारी थाना प्रभारी के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. वाहन मालिक भी पहुंचे और मृतक के पिता सूरज सरदार को एक लाख रुपये नकद दिया. इसके अवाला एसडीओ ने मृतक के आश्रितों को भूमिहीन होने के कारण 12 डिसमिल जमीन पट्टा, पारवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये, पीएम आवास देने की घोषणा की. इसके बाद मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement