वक्ताओं ने कहा : राज्य में गुंडागर्दी करने वाले, गोली चलाने वाले, विभिन्न अापराधिक गतिविधियों में शामिल असामाजिक तत्व खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं जन आंदोलन के माध्यम से जनता की भलाई करने वाले समरेश सिंह को रिहा नहीं किया जा रहा है.
वक्ताओं ने मांग की कि समरेश सिंह की उम्र व स्वास्थ्य को देखते हुए अविलंब रिहा किया जाये. अगर श्री सिंह की रिहाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन होगा. कार्यक्रम में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री संग्राम सिंह, लाल मोहम्मद शाह, भोला पांडेय, वरुण कुमार सिंह, यमुना नायक, कन्हैया पांडेय, अनिल केवट, विक्की पांडेय, मुक्तेश्वर डे, मनोज सिंह, भोला दत्ता, माणिक राय, अवधेश सिंह, भीम सिंह, केके उपाध्याय, आरएन मिश्र, मंजेश सिंह, राधानाथ राय, शंभु प्रसाद, अनिल सिंह, पवन पांडेय, मलय मुखर्जी, दशरथ महतो, निशान सिंह आदि मौजूद थे.