बोकारो: डॉ राधाकृष्णन सहोदया कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान गुरुवार को चिन्मय विद्यालय-सेक्टर 5 में ‘गणित गोष्ठी’ आयोजित हुई. बतौर मुख्य अतिथि चिन्मय विद्यालय के अध्यक्ष बी मुखोपाध्याय ने कहा : समय की मांग है कि गणित के पठन-पाठन के तरीके व दृष्टिकोण को बदला जाये. बच्चों में गौण हो रही आध्यात्मिक बोध को पुन: स्थापित करने की आवश्यकता है. चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने गणित गोष्ठी के महत्व पर प्रकाश डाला.
‘स्वच्छता ही सेवा’ शीर्षक गीत प्रस्तुत : कार्यशाला में बोकारो के 14 विभिन्न विद्यालयों के 35 गणित के शिक्षकों ने भाग लिया. ‘स्वच्छता ही सेवा’ शीर्षक गीत प्रस्तुत किया गया. स्वागत भाषण डीपी सिंह ने दिया. इसके बाद शिक्षकों ने अपनी-अपनी शैली में गणित के विभिन्न विधा की चर्चा की. गणित को अध्यात्म से जोड़ कर सरल व सरस बनाने का गुर सीखा. सीबीएसइ से आ रहे प्रश्न पत्र के बदलाव पर चर्चा की.
शिक्षकों में गणित के प्रति सहिष्णुता समान
कार्यशाला के बाद सभी शिक्षकों का डॉ अशोक सिंह ने आभार प्रकट किया. कहा : भले ही गणित के शिक्षक अलग-अलग विद्यालयों से है, पर सभी में गणित से प्रति सहिष्णुता समान है. सभी की समस्याएं एक है और समाधान भी एक सा है. इसलिए सभी एक परिवार की तरह हैं. गणित शिक्षकों ने विषय को बच्चों के लिए रुचि कर बनाने पर जोर दिया. गोष्ठी में मुख्य रूप से चिन्मय विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी व कोषाध्यक्ष अनूप शर्मा उपस्थित थे.
इन स्कूलों के गणित शिक्षक हुए शामिल
डीपीएस से जी मारीयप्पन व तृप्ति दत्ता, रुकमणि देवी पब्लिक स्कूल से मनोज कुमार व नारायण ठाकुर, संत पॉल मॉर्डन स्कूल से कुमार अनीस व मोहन कुमार, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल से मलय रॉय व संदीप कुमार, कॉर्मल स्कूल से अमित कुमार व पूजा तिवारी, एमजीएम पब्लिक स्कूल से संगीता मिश्रा व सुब्रता, आदर्श विद्या मंदिर से डीपी सिंह व एसके गुप्ता, बोकारो पब्लिक स्कूल से एसपी सिंह व भोला प्रसाद, ओरियंटल फांउडेशन स्कूल से किशोर कुणाल व अमित कुमार वर्णवाल, जीजीपीएस से दिलीप सिंह व रौशन कुमार, एआरएस पब्लिक स्कूल से राकेश कुमार सिंह व उमा शंकर सिंह, चिन्मय विद्यालय से विकास परिधारिया व राजकिशोर राणा.