बोकारो. तांतरी दक्षिणी पंचायत के तुपकाडीह में शिवमंदिर रोड स्थित सरकारी शराब दुकान का स्थान परिवर्तन कराने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त से मुलाकात की. 20 सूत्री के उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, स्थानीय मुखिया टीना सिंह, मुखिया निरंजन मिश्रा ने बताया कि जिस स्थान पर शराब की दुकान है, वहां पास में मंदिर और स्कूल है.
इसलिए शराब दुकान की जगह बदली जाये. सहायक आयुक्त ने इस संबंध में कार्रवाई का आश्वासन दिया. श्री नायक ने कहा कि शराब बंदी की दिशा में कार्य कर रही महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए. इस दौरान जिला तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष सहदेव साव, गंगा देवी, विनेश नायक, मनोज साव, बैजनाथ गोराई आदि मौजूद थे.