ऊपरघाट : नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया पंचायत के केशरगढ़ा गांव में ट्रैक्टर से दब कर वंशी निवासी मजदूर मंगर महतो (51 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना सोमवार रात की है. बताया जाता है कि मंगर महतो गांव के ही अरुण साव के ट्रैक्टर में मजदूरी का काम करता था. सोमवार की रात्रि लौटने के दौरान ट्रैक्टर से नीचे गिर गया. उस पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद चालक ने घटनास्थल से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया व थाना को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद जदयू नेता मौलाना मोबिन रिजवी, भाकपा के डुमरी विस प्रभारी नुनूचंद महतो, जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो, आजसू के प्रखंड अध्यक्ष मिसरीलाल महतो, पंसस जगरनाथ महतो, थनूलाल महतो, उप मुखिया उत्तम महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और ट्रैक्टर मालिक से मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने को लेकर घटनास्थल पर धरना पर बैठ गये. घटनास्थल पर पुलिस के विलंब से पहुंचने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि रात में पुलिस द्वारा कोयला के अवैध धंधे को लेकर छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान कुछ कोयला लदे ट्रैक्टर तेजी से भाग रहे थे.
ट्रैक्टर से गिरने के बाद चक्का चढ़ने से मजदूर मंगर महतो की मौत हो गयी. घंधेबाजों ने शव को घटनास्थल से उठाकर अरहर खेत में छुपा दिया. सूचना के बावजूद जान बुझकर मामले को दबाने के लिए पुलिस विलंब से पहुंची. इधर, ट्रैक्टर मालिक द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा के तौर पर 2.70 हजार रुपये नकद दिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
तेनुघाट कोर्ट जाने के कारण पहुंचने में देरी हुई : थानेदार
इस मामले में पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि एक मामले को लेकर तेनुघाट कोर्ट गया था. इसके कारण घटनास्थल पहुंचने में विलंब हुआ. कोयला तस्करी एवं मामले को दबाने की बात निराधार है. मृतक के परिजनों के शिकायत पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.