28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को मिले 1785 टैब. डीएसइ कार्यालय में किया जा रहा है अपडेट

बोकारो : जिले के सरकारी व पारा शिक्षक अब हाइटेक होंगे. प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के तहत राज्य शिक्षा परियोजना ने कवायद शुरू की दी है. इस संबंध में राज्य सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर राज्य परियोजना निदेशक ए मुथू कुमार ने इसकी सूचना जिला को उपलब्ध करा दी है. इसके आलोक […]

बोकारो : जिले के सरकारी व पारा शिक्षक अब हाइटेक होंगे. प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के तहत राज्य शिक्षा परियोजना ने कवायद शुरू की दी है. इस संबंध में राज्य सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर राज्य परियोजना निदेशक ए मुथू कुमार ने इसकी सूचना जिला को उपलब्ध करा दी है. इसके आलोक में उक्त कार्यक्रम के तहत जिले के सरकारी व पारा शिक्षकों को डिजिटल प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में आइटी विभाग के कर्मियों से सहयोग लिया जायेगा.

ज्ञानोदय योजना के तहत बच्चों की संख्या के आधार पर जिले के स्कूलों को सरकार की ओर से टैब उपलब्ध कराया जायेगा. फिलहाल जिले को 1785 टैब प्राप्त हुआ है. जिन्हें 1730 सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूल के शिक्षकों को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिये जाने के बाद उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें इ-विद्यावाहिनी एप्लीकेशन,

एनसीइआरटी द्वारा प्रदत्त व शिक्षकों की समिति द्वारा चयनित इ-कंटेंट, वीडियो कॉल एप्लीकेशन, ओटीजी इंग्लिश साॅफ्टवेयर व एमडीएम से संबंधित साॅफ्टवेयर उपलब्ध कराया जायेगा. इसके माध्यम से शिक्षक विद्यालय की प्रगति के साथ-साथ स्कूल में संचालित एमडीएम की रिपोर्ट भेज सकेंगे. चास स्थित डीएसइ कार्यालय में सभी टैब को कंपनी की ओर से साॅफ्टवेयर डाला जा रहा है व अपडेट किया जा रहा है.

बच्चों की संख्या के आधार पर मिलेगा टैबलेट
बच्चों की संख्या के आधार पर स्कूलों को टैब उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए राज्य शिक्षा परियोजना ने एक मापदंड निर्धारित किया है. टैब देने में स्कूल में वैसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिन्हें स्मार्ट फोन चलाने की जानकारी हो. इसके अलावा स्कूल के कनीय व सरकारी शिक्षक को प्राथमिकी दी जायेगी.
बच्चों की संख्या टैब
0-30 00
31 से 200 01
बच्चों की संख्या टैब
201 से 1000 02
1000 से उपर 03
राज्य सरकार के निर्देश पर जल्द ही शिक्षकों को डिजिटिलाइज्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. इसके लिए 15 दिसंबर को रामगढ़ में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. इससे स्कूलों में पठन-पाठन के अलावा अन्य मामलों की निगरानी भी आसान हो जायेगी.
वीणा कुमारी, डीएसइ, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें