बोकारो : जिले के सरकारी व पारा शिक्षक अब हाइटेक होंगे. प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के तहत राज्य शिक्षा परियोजना ने कवायद शुरू की दी है. इस संबंध में राज्य सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर राज्य परियोजना निदेशक ए मुथू कुमार ने इसकी सूचना जिला को उपलब्ध करा दी है. इसके आलोक में उक्त कार्यक्रम के तहत जिले के सरकारी व पारा शिक्षकों को डिजिटल प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में आइटी विभाग के कर्मियों से सहयोग लिया जायेगा.
ज्ञानोदय योजना के तहत बच्चों की संख्या के आधार पर जिले के स्कूलों को सरकार की ओर से टैब उपलब्ध कराया जायेगा. फिलहाल जिले को 1785 टैब प्राप्त हुआ है. जिन्हें 1730 सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूल के शिक्षकों को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिये जाने के बाद उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें इ-विद्यावाहिनी एप्लीकेशन,
एनसीइआरटी द्वारा प्रदत्त व शिक्षकों की समिति द्वारा चयनित इ-कंटेंट, वीडियो कॉल एप्लीकेशन, ओटीजी इंग्लिश साॅफ्टवेयर व एमडीएम से संबंधित साॅफ्टवेयर उपलब्ध कराया जायेगा. इसके माध्यम से शिक्षक विद्यालय की प्रगति के साथ-साथ स्कूल में संचालित एमडीएम की रिपोर्ट भेज सकेंगे. चास स्थित डीएसइ कार्यालय में सभी टैब को कंपनी की ओर से साॅफ्टवेयर डाला जा रहा है व अपडेट किया जा रहा है.