19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता के बाद भाजपा का गेट जाम आंदोलन स्थगित

बोकारो थर्मल: भाजपा ऊपरघाट मंडल कमेटी के बैनर तले 12 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को बीटीपीएस में होने वाला गेट जाम आंदोलन डीवीसी प्रबंधन के साथ हुई वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया़ सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो ने बताया कि बुधवार को महाधरना की समाप्ति के बाद देर रात डीवीसी प्रबंधन ने वार्ता […]

बोकारो थर्मल: भाजपा ऊपरघाट मंडल कमेटी के बैनर तले 12 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को बीटीपीएस में होने वाला गेट जाम आंदोलन डीवीसी प्रबंधन के साथ हुई वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया़ सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो ने बताया कि बुधवार को महाधरना की समाप्ति के बाद देर रात डीवीसी प्रबंधन ने वार्ता के लिए आंदोलनकारियों को बुलाया था़.

पावर प्लांट स्थित पीपीएम भवन के सभागार में हुई वार्ता में प्रबंधन ने मांगों पर सहमति जतायी है़ 15 दिनों की मोहलत प्रबंधन को दी गयी है़ अगर 15 दिनों के अंदर ऊपरघाट के ग्रामीणों को डीवीसी प्रबंधन ने रोजगार मुहैया नहीं कराया तो अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन किया जायेगा़ मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान कराने के लिए कंपनी को आदेश निर्गत करने की बात प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार ने कही है़


वार्ता में प्रबंधन की ओर से प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार,वरीय अपर निदेशक पीके सिंह, सीएसआर के वरीय प्रबंधक अशोक कुमार तिवारी, अपर निदेशक एसके मिश्रा, सुनील कुमार और आंदोलनकारियों की ओर से बेरमो जिप सदस्य भरत यादव, सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो, उप मुखिया सुरेंद्र कुमार महतो, पूर्व उप मुखिया संतोष कुमार महतो, मनोज कुमार महतो, वासुदेव महतो, देवीलाल तुरी, दिलीप तुरी, रोशनलाल तुरी, सुरेश प्रजापति, खेमलाल सोरेन आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें