यक्ष्मा व मलेरिया विभाग में अनुबंध पर काम करने वाले कर्मियों का अनुबंध विस्तार परफाॅरमेंस के आधार पर करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए डीसी श्री रे ने सीएस की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधीक्षक व डीपीआरओ की एक कमेटी बनायी, जो कर्मियों के पारफारमेंस को देख कर अनुबंध विस्तार पर निर्णय लेगी.यक्ष्मा विभाग की योजनाओं को संचालित करने के लिए एक एनजीओ चयन पर सहमति बनी, जो जिला यक्ष्मा विभाग की सहमति से होगी. इसके अलावा डीसी ने जिले में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली. सीएस डॉ मुर्मू ने डीसी को संस्थागत प्रसव, टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अगवत कराया.
मौके पर डीएमओ एके पोद्दार, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीआरसीएचओ डॉ सेलिना टुडू, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, डीपीसी मनीष कुमार, जिला पंचायती पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीआरओ सहित अन्य मौजूद थे.