यह सब अचानक कुछ सेकेंड के अंदर हो गया़ सुलेखा की सहेलियों को इस बात का जब तक एहसास हुआ, तब तक काफी देर हो चुकी थी़ घटना की सूचना पाकर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची़ स्थानीय तैराकों की मदद से पुलिस ने सुलेखा को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली़ पुलिस के अनुसार, मंगलवार को गोताखोर की मदद से सुलेखा ढूंढ़ने का प्रयास किया जायेगा. सुलेखा के डूबने की खबर पाकर उसके परिजन पहुंचे और दहाड़ मारकर विलाप करने लगे.
Advertisement
कुलींग पौंड : फोटो खिंचवाने के चक्कर में किशोरी डूबी
बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग पौंड संख्या दो में फोटो खिंचवाने के चक्कर में एक किशोरी कूलिंग पौंड के गहरे पानी डूब गयी. घटना हरला थाना क्षेत्र के कश्मीर कॉलोनी, बड़ा खटाल निवासी दीनानाथ राय की पुत्री सुलेखा कुमारी (16 वर्ष) के रूप में हुई है़ सुलेखा की पड़ोसन संजू कुमारी व खुशी देवी […]
बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग पौंड संख्या दो में फोटो खिंचवाने के चक्कर में एक किशोरी कूलिंग पौंड के गहरे पानी डूब गयी. घटना हरला थाना क्षेत्र के कश्मीर कॉलोनी, बड़ा खटाल निवासी दीनानाथ राय की पुत्री सुलेखा कुमारी (16 वर्ष) के रूप में हुई है़ सुलेखा की पड़ोसन संजू कुमारी व खुशी देवी भी उसके साथ थी़ सुलेखा जब कूलिंग पौंड के गहरे पानी में डूबने लगी, तो उसकी सहेलियों ने शोर मचाया़ स्थानीय कुछ लोगों ने कूलिंग पौंड में छलांग लगा कर सुलेखा को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली़ यह घटना सुबह ग्यारह बजे की है़.
कैसे हुई घटना : स्थानीय लोगों के अनुसार, सुलेखा अपनी दो सहेली के साथ कूलिंग पौंड आयी थी़ पौंड के पास सुलेखा की दोनों दोस्त अपने मोबाइल से फोटो खींचने लगी़ सुलेखा व उसकी मित्र पौंड के पानी के ऊपर बनी पगडंडी पर चढ़ कर फोटो ले रही थी़ इसी दौरान अचानक सुलेखा का पैर फिसला और कूलिंग पौंड के गहरे पानी में समा गयी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement