वहीं पंचायत के अन्य कर्मियों को भी काम करने के लिये गांव के चौक-चौराहों में बैठना पड़ता है. सोमवार को अलकुशा पंचायत के अलकुशा गांव में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया. पंचायत भवन के अभाव में ग्राम पंचायत के कार्यकारिणी की बैठक व ग्रामीणों के साथ आम सभा भी खुले मैदान में की जाती है. इस कारण कभी-कभार बैठक हो भी नहीं पाती है. वहीं ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के लिये मुखिया को घर-घर जाना पड़ता है. मुखिया ने बताया कि आमसभा व कार्यकारिणी की बैठक कभी खुले मैदान तो कभी स्कूल परिसर में बुलानी पड़ती है. इससे कागजों का काम भी रूक जाता है.
Advertisement
सात साल में नहीं बना पंचायत भवन, खुले में होती है बैठक
चास: चास प्रखंड क्षेत्र की अलकुशा पंचायत जिला व प्रखंड प्रशासन दोनों की उपेक्षा का शिकार है. अलकुशा में आज भी पंचायत भवन का पूर्ण निर्माण नहीं हो पाया है. विभाग ने भवन बनाने का टेंडर तो पास कर दिया, लेकिन सात वर्ष के बाद भी भवन अब तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है. […]
चास: चास प्रखंड क्षेत्र की अलकुशा पंचायत जिला व प्रखंड प्रशासन दोनों की उपेक्षा का शिकार है. अलकुशा में आज भी पंचायत भवन का पूर्ण निर्माण नहीं हो पाया है. विभाग ने भवन बनाने का टेंडर तो पास कर दिया, लेकिन सात वर्ष के बाद भी भवन अब तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है. पंचायत भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2010-11 में शुरू किया गया था, लेकिन 2017 पूरा होने को है, लेकिन भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. स्थानीय मुखिया आदरी देवी ने बताया कि वर्ष 2012 से संबंधित विभाग को दर्जनों बार आवेदन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. समस्याओं को लेकर ग्रामीण दर-दर भटकने को विवश हैं. ग्रामीण समस्याओं को लेकर मुखिया के घर जाते हैं.
अधूरे भवन में मवेशियों का है बसेरा
वर्ष 2010-11 में पंचायत भवन का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से शुरू किया गया था. भवन पूर्ण नहीं होने पर वर्ष 2012 में ग्रामीणों ने संवेदक के उपर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया था. भवन में ठीक से पलस्तर भी नहीं किया गया और ना ही खिड़की-दरवाजे भी लगाये गये हैं. भवन अधूरा होने के कारण दिन-रात मवेशियों का अड्डा बना रहता है. जिसे देखने के लिये कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचते हैं. भवन अधूरा होने के कारण ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी नहीं मिल पाती है. पंचायत में विकास कार्य पूरी तरह से बाधित हो गया है.
अलकुशा पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिये संबंधित विभाग को लिखा गया है. काम करने वाली एजेंसी की लापरवाही देखी गयी है. कार्रवाई के लिये भी लिखा गया है. पंचायत भवन का कार्य पूर्ण करने के लिये पुन: लिखा जायेगा.
कपिल कुमार, बीडीओ,
चास प्रखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement