पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों की बैठक में बोले आइजी
बोकारो : झारखंड में होने वाले तृतीय व अंतिम चरण का चुनाव शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों की बैठक रविवार को सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब में हुई. अध्यक्षता उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने की. मुख्य रूप से जिले के उपायुक्त उमा शंकर सिंह, सीआरपीएफ डीआइजी बीके टोप्पो, एसपी बोकारो जितेंद्र सिंह, सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमांडेंट डॉ संजय कुमार उपस्थित थे.
मौके पर आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा : झारखंड में दो चरण का चुनाव पुलिस व सीआरपीएफ की आपसी तालमेल से शांति पूर्ण संपन्न हो गया. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में भी लोगों ने जम कर मतदान किया. राज्य में अंतिम चरण का चुनाव 24 अप्रैल को होना है. बौखलाये उग्रवादी अंतिम चरण के चुनाव के दौरान किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसलिए जवानों को सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए शांति पूर्ण चुनाव कराना है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चंदनकियारी व पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र पश्चिम बंगाल की सीमा सटे हुए है.
दोनों थाना क्षेत्र में फोर्स पैदल गश्त करेगी. पुलिस की थोड़ी सी लापरवाही का फायदा उठा कर उग्रवादी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसलिए जवानों को हर बूथ पर पूरी तरह से सतर्क रहना है. बैठक में सीआरपीएफ डीआइजी बीके टोप्पो व समादेष्टा डा. संजय कुमार ने भी शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिये पुलिस अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिया. बैठक में चास अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानेदार, इंस्पेक्टर, डीएसपी व सीआरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे.