27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालिका बाजार : दुकानदारों को करारनामा के अनुसार सुविधाएं नहीं

चास: जोधाडीह मोड़ स्थित पालिका बाजार के दुकानदारों को करारनामा के अनुसार सुविधा नहीं मिल रही हैं. नगर निगम की ओर से जोधाडीह मोड़ में 21 वर्ष पूर्व पालिका बाजार का निर्माण कराया गया था. बनने के बाद एक बार भी निगम की ओर से दुकानों की मरम्मत नहीं करायी गयी. इसके कारण दुकानें जर्जर […]

चास: जोधाडीह मोड़ स्थित पालिका बाजार के दुकानदारों को करारनामा के अनुसार सुविधा नहीं मिल रही हैं. नगर निगम की ओर से जोधाडीह मोड़ में 21 वर्ष पूर्व पालिका बाजार का निर्माण कराया गया था. बनने के बाद एक बार भी निगम की ओर से दुकानों की मरम्मत नहीं करायी गयी. इसके कारण दुकानें जर्जर स्थिति में पहुंच गयी हैं. दुकानों की छत जगह-जगह टूट कर गिर रही है. अगर यही स्थिति रही तो कभी भी घटना घट सकती है. दुकानदार कई बार निगम के अधिकारियों से मिल कर दुकानों की मरम्मत कराने का मांग कर चुके हैं. इस बाजार में प्रतिदिन पांच लाख का कारोबार होता है. सब्जी का व्यवसाय भी प्रत्येक दिन दो लाख रुपये से अधिक का होता है.
पालिका बाजार में 40 बड़ी दुकानों, 70 सब्जी स्टॉल, 24 छोटी दुकानों व पांच मछली की दुकानों का निर्माण कराया गया है. निर्माण अक्तूबर 1996 में तत्कालीन एसडीओ सीके अनिल की देखरेख में कराया गया है. फिलहाल पालिका बाजार में शौचालय, पानी, बिजली, सफाई व पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं है. कहने का तो शौचालय बना दिया गया है, लेकिन रखरखाव के अभाव में जर्जर हो चुका है. पालिका बाजार के अंदर नगर निगम की ओर से सफाई कभी भी नहीं करायी जाती है. करारनामा के अनुसार यहां गार्ड की व्यवस्था आज तक नहीं की गयी है. एलइडी लाइट भी नहीं लगायी गयी है.
मॉल बनाने की घोषणा विफल
दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं को लेकर निगम के अधिकारी व मेयर से मिलने गये थे. इस दौरान मार्च 2016 में पालिका बाजार को गिरा कर मॉल बनाने की घोषणा की गयी थी. साथ ही जेइ को इसका प्राक्कलन बनाने का भी मौखिक आदेश दिया गया था. लेकिन, एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया.
शीघ्र ही पालिका बाजार की जगह मॉल का निर्माण कराया जायेगा. डीपीआर बनाने का काम शुरू किया जायेगा. साथ ही मॉल में पालिका बाजार के दुकानदारों को दुकान आवंटित की जायेगी.
जेपी यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, चास नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें