Advertisement
स्टेशन व कार्यालयों में रखने होंगे स्टेकहोल्डर्स के नंबर
चास:भूले-भटके बच्चों के हित को देखते हुये जिले के प्रत्येक निजी व सरकारी कार्यालयों में ऐसे बच्चों से जुड़े संबंधित अधिकारियों (स्टेकहोल्डर्स) का मोबाइल नंबर, पंपलेट व दीवार लेखन से प्रदर्शित करने होंगे. यह निर्देश जिला बाल कल्याण समिति की ओर से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से दी गयी है. इसकी […]
चास:भूले-भटके बच्चों के हित को देखते हुये जिले के प्रत्येक निजी व सरकारी कार्यालयों में ऐसे बच्चों से जुड़े संबंधित अधिकारियों (स्टेकहोल्डर्स) का मोबाइल नंबर, पंपलेट व दीवार लेखन से प्रदर्शित करने होंगे. यह निर्देश जिला बाल कल्याण समिति की ओर से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से दी गयी है. इसकी प्रतिलिपि जिला बाल संरक्षण इकाई को भी दी गयी है. इसके लिये समाज कल्याण विभाग रांची की ओर से राशि उपलब्ध करायी गयी है. बोकारो जिले में चिह्नित किये गये क्षेत्रों में पंपलेट व दीवार लेखन पर अधिकारियों का नंबर लिखा होना अनिवार्य बताया है.
कौन-कौन हैं स्टेकहोल्डर्स : बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, जिला बाल संरक्षण इकाई, संबंधित थाना प्रभारी, श्रम विभाग के पदाधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी व चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन स्टेकहोल्डर्स में शामिल हैं. पंपलेट व दीवार लेखन के माध्यम से इन विभागों के अधिकारियों का मोबाइल व फोन नंबर डिस्पले करना आवश्यक है.
यहां होना चाहिए डिस्पले : रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी व निजी कार्यालयों, समाहरणालय भवन, एसपी कार्यालय, महिला छात्रावास, सदर अस्पताल भवन में दीवार लेखन के माध्यम से, सभी प्रखंडों के सचिवालय भवन में, थानों में, स्कूल व कॉलेजों में, कस्तूरबा विद्यालय सहित निजी विद्यालयों में, भीड़-भाड़ वाले इलाकों व मॉल आदि जगहों पर नंबर होने चाहिए.
असहाय बच्चों को सहज सेवा की है प्राथमिकता
बाल कल्याण समिति बोकारो के सदस्य डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि जिले के बच्चों को सहज रूप से सेवा मिल पाये व सही जगह पर संकटकालीन स्थिति में बच्चों की सहजता से पहुंच बन पाये, इसके लिये पहल की गयी है. लावारिश व असहाय बच्चे भी देश के नागरिक हैं. बच्चों के अधिकारों के लिये यह कदम उठाया गया है. जिले में ऐसा प्रतीत हो कि बच्चों के मामलों में जिला संवेदनशील है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement