28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी जी, बोकारो आपको धोखा दे रहा !

बोकारो : दो अक्तूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान शुरू किया था. इसके बाद से स्वच्छता अभियान की लहर चल पड़ी. समाजसेवी संगठन व राजनीतिक पार्टी ने इसे हाथों हाथ लिया. लगभग सभी प्रमुख आयोजन के समय स्वच्छता अभियान चलाया गया. बोकारो इस दौड़ में सीधे शामिल हुआ. राजनीतिक पार्टी से लेकर […]

बोकारो : दो अक्तूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान शुरू किया था. इसके बाद से स्वच्छता अभियान की लहर चल पड़ी. समाजसेवी संगठन व राजनीतिक पार्टी ने इसे हाथों हाथ लिया. लगभग सभी प्रमुख आयोजन के समय स्वच्छता अभियान चलाया गया. बोकारो इस दौड़ में सीधे शामिल हुआ. राजनीतिक पार्टी से लेकर समाजसेवी संगठन तक ने अभियान चलाया.

अभियान का असर भी हुआ. लेकिन, धीरे-धीरे अभियान सिर्फ प्रचार का माध्यम बनकर रह गया. क्योंकि कुछ खास जगहों पर ही झाड़ू लगाने की परंपरा बन गयी. मसलन ऐसे क्षेत्रों में अभियान चलाया गया, जहां गंदगी कम व चेहरा चमकाने का ज्यादा मौका मिले.

नया मोड़ में झाडू, सेक्टर 12 मोड़ में कचरा
जिला प्रशासन से लेकर राजनीतिक पार्टी का स्वच्छता अभियान चलाने का सबसे पसंदीदा स्थान नया मोड़ है. लगातार तीन साल से यहां किसी न किसी रूप में अभियान चलाया जाता रहा है. लेकिन, नया मोड़ से मात्र 500 मीटर की दूरी पर सेक्टर 12 मोड़ पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है. जबकि सबसे ज्यादा स्वच्छता अभियान की जरूरत सेक्टर 12 मोड़ को ही है. सड़क किनारे भारी मात्रा में फल के डंठल, डाभ का अवशिष्ट, कूड़ा-कचरा फेंका जाता है. खास बात यह कि इस रास्ता से लगभग सभी गणमान्य को गुजरना होता है.
एक मंदिर साफ, दूसरे मंदिर के बगल में कचरा
देवता का निवास स्थान सफाई को माना जाता है. लेकिन, स्वच्छता अभियान मंदिर के फर्क को भी समझता है. शायद यही वजह है कि सेक्टर 01 स्थित राम मंदिर, सेक्टर 04 स्थित जगन्नाथ मंदिर में आये दिन स्वच्छता अभियान चलाया जाता है. लेकिन, दुंदीबाद स्थित पूजा दुकानों (अस्थायी) के विपरीत दिशा में स्थित हनुमान मंदिर की खबर लेने वाला कोई नहीं है. आलम यह है कि इस मंदिर के सामने ही कचरा फेंका जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें