28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीटीपीएस : कोयला की कमी से बंद हुई तीन नंबर यूनिट

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के बी पावर प्लांट की 210 मेगावाट क्षमता वाली तीन नंबर यूनिट को कोयला की कमी के कारण रविवार को रात्रि डेढ़ बजे बंद कर देना पड़ा़ उस वक्त इससे 130 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था़ पावर प्लांट के कोल यार्ड में कोयला नहीं रहने के कारण […]

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के बी पावर प्लांट की 210 मेगावाट क्षमता वाली तीन नंबर यूनिट को कोयला की कमी के कारण रविवार को रात्रि डेढ़ बजे बंद कर देना पड़ा़ उस वक्त इससे 130 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था़ पावर प्लांट के कोल यार्ड में कोयला नहीं रहने के कारण यूनिट बंद करनी पड़ी.
दूसरी ओर बोकारो थर्मल के ही 500 मेगावाट के नये ए प्लांट में महज एक से दो दिनों का ही कोल स्टॉक बचा है़ समय रहते कोयला की सप्लाई आरंभ नहीं हुई तो ए प्लांट को भी बंद करना पड़ सकता है़ सोमवार को पावर प्लांट से 386 मेगावाट उत्पादन हो रहा था़ ए एवं बी पावर प्लांट को चलाने के लिए प्रत्येक दिन पांच से छह हजार एमटी कोलया की जरूरत है.
बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के दोनों पावर प्लांट को चलाने के कारण कोयला का संकट उत्पन्न हुआ था़ बी पावर प्लांट की यूनिट को चलाने के पूर्व से ही ए प्लांट को कोयला संकट का सामना करना पड़ रहा था़ सूत्रों का कहना है कि दुर्गा पूजा को लेकर पावर प्लांट को रैक एवं सड़क मार्ग से कोयला की सप्लाई बंद थी. इसके कारण कोल यार्ड में जमा कोयला समाप्त हो गया. बी पावर प्लांट की तीन नंबर यूनिट लगभग छह माह के बाद पिछले दिनों चालू की गयी थी. इस बाबत बोकारो थर्मल के प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार का कहना था कि मंगलवार या बुधवार से कोयला की सप्लाई आरंभ हो जाने के बाद कोयला का संकट समाप्त हो जायेगा़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें