21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब व्यवसाय के खिलाफ उत्पाद विभाग व चास पुलिस का छापा

जैनामोड़, कांड्रा, बालीडीह व चास के होटल से अवैध शराब बरामद बोकारो : अवैध शराब व्यवसाय के खिलाफ बोकारो के सहायक उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया़ चास थानेदार सह इंस्पेक्टर कमल किशोर ने भी अवैध शराब व्यवसाय के खिलाफ गुरुवार की रात छापेमारी की. […]

जैनामोड़, कांड्रा, बालीडीह व चास के होटल से अवैध शराब बरामद

बोकारो : अवैध शराब व्यवसाय के खिलाफ बोकारो के सहायक उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया़ चास थानेदार सह इंस्पेक्टर कमल किशोर ने भी अवैध शराब व्यवसाय के खिलाफ गुरुवार की रात छापेमारी की. इस दौरान चास के जोधाडीह मोड़ स्थित विजय होटल, पिंड्राजोरा के ग्राम कांड्रा स्थित अपना लाइन होटल, बालीडीह के रेलवे ओवर ब्रिज के निकट अमर लाइन होटल व जैनामोड़ स्थित जेके अस्पताल के सामने रिमझीम होटल से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया़ मौके से अवैध शराब व्यवसाय के धंधा में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया़
सहायक उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने बताया : उक्त सभी स्थान पर होटल की आड़ में अवैध शराब का धंधा चल रहा था़ सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में उक्त सभी होटल में छापेमारी की़ कांड्रा, जैनामोड़, बालीडीह के होटल से ओसी ब्लू, रॉयल स्टेज, सिग्नेचर, बलंडर प्राइड आदि विदेशी शराब 28 लीटर बरामद किया गया है़ दो लीटर बियर भी बरामद हुआ है़ कई शराब की बोतल में सेल फॉर हरियाणा स्टेट लिखा हुआ है़
पांच गिरफ्तार भारी मात्रा में हरियाणा की शराब बरामद, होटल की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार
बालीडीह
आवास से अवैध शराब बरामद
बोकारो. बालीडीह थाना पुलिस ने शुक्रवार को चैनपुर स्थित मंटू गोप के आवास में छापेमारी कर 33 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया है़ बरामद शराब की बोतलों में रॉयल स्टेग, ओसी ब्लू, सिग्नेचर, बलंडर प्राइड ब्रांड की शराब शामिल है़ पुलिस को देखकर मंटू गोप भाग गया़
चास में हरियाणा निर्मित 60 बोतल अवैध शराब बरामद
जोधाडीह मोड़ स्थित विजय होटल से गुप्त सूचना पर चास पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापेमारी कर 180 एमएल की 60 बोतल हरियाणा की शराब जब्त की है. साथ ही होटल संचालक वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार एसपी के आदेश के बाद प्रत्येक थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है़ चास थाना के इंस्पेक्टर ने गुप्त सूचना पर जोधाडीह मोड़ के कई होटलों में छापेमारी की. इस दौरान विजय होटल में दो पेटियों में रखी हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद की गयी. यह जानकारी शुक्रवार को चास थाना प्रभारी कमल किशोर ने दी. उन्होंने कहा कि चास के होटलों व अन्य जगहों पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिये नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें