चास: एनएचएआइ की चौड़ीकरण में प्रभावित सोलागीडीह डोम पाड़ा को मांझीडीह स्थित ट्रांजिट ब्लॉक में स्थानांतरण किया जायेगा. इसको लेकर मंगलवार को मेयर भोलू पासवान, चास सीओ वंदना शेजवलकर, कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने ट्रांजिट ब्लॉक में निर्माणाधीन आवास को देखा. संवेदक को अतिशीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
कार्यपालक पदाधिकारी श्री यादव ने बताया कि प्रभावित सभी लाभुकों को दो अक्टूबर को गृह प्रवेश करा दिया जायेगा. भवानीपुर मौजा स्थित विद्यापति नगर में पांच एकड़ सरकारी भूमि चिह्नित किया गया है. इस भूमि में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जायेगा.