19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों में घमसान

बोकारो: पेटरवार में प्रखंडकर्मियों को बंधक बनाये जाने की घटना के बाद प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक तरफ अधिकारी और कर्मियों के तेवर गरम है तो दूसरी ओर पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मोरचा खोल रखा है. जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह लगातार सरकारी कार्यालयों का दौरा कर […]

बोकारो: पेटरवार में प्रखंडकर्मियों को बंधक बनाये जाने की घटना के बाद प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक तरफ अधिकारी और कर्मियों के तेवर गरम है तो दूसरी ओर पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मोरचा खोल रखा है.

जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह लगातार सरकारी कार्यालयों का दौरा कर निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं अराजपत्रित कर्मचारी संघ उपायुक्त से मिल कर पंचायत प्रतिनिधियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहा है.

इस मामले ने डाला आग में घी
एक तरफ पेटरवार का मामला शांत नहीं हुआ था कि जिला परिषद उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन विशेष प्रमंडल के अभियंता बासुकीनाथ सिंह से भिड़ गये. पूरा जिला परिषद कुनबा अब विभाग की सच्चई उपायुक्त और राज्यपाल को दिखाने में जुटा हुआ है. कई जिप सदस्यों ने अपनी शिकायत जिप अध्यक्ष से कर दी. राज्यपाल के पास भी पूरे सुबूत के साथ जिप सदस्य अपनी शिकायतें पहुंचा रहे हैं.

बोकारो समाहरणालय पर भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिल कर पूरा दबाव बना रहे हैं कि अभियंता पर कार्रवाई हो. पर इस दिशा में अभी तक कुछ नहीं हो पाया है. श्री सोरेन झामुमो में अच्छी पकड़ भी रखते हैं. खबर है कि झामुमो भी अभियंता के खिलाफ अलग से मोरचा खोलने की तैयारी में है. बताते चलें कि जिप उपाध्यक्ष ने यह आरोप लगाया है कि अभियंता ने उनके खिलाफ जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें