बोकारो: बिहार के गया से सेक्टर 12 सी निवासी अपने मामा की शादी में आयी एक 16 वर्षीया युवती सोमवार की रात रहस्यमय तरीके से सेक्टर 12 मोड़ से गायब हो गयी. युवती अपने परिवार के लगभग डेढ़ दर्जन सदस्यों के साथ सोमवार की रात सेक्टर 12 मोड़ में बस से पहुंची थी. सभी को रिसीव करने के लिए मेजबान की ओर से पांच-छह बाइक भेजी गयी थी.
परिवार के सभी सदस्य एक-एक कर बाइक पर सवार होकर निकल गये. युवती एक ढाई वर्ष के बच्चे को लेकर सेक्टर 12 मोड़ पर खड़ी थी. इसी बीच बाइक सवार एक युवक आया और युवती को बैठने का इशारा किया. बाइक सवार युवक को घर का आदमी समझ कर युवती बाइक पर बैठ गयी. इसके बाद युवक तेज गति से बाइक को चास की तरफ ले जाने लगा. युवक ने शराब पी रखी थी.
दूसरे रास्ते में बाइक को ले जाता देख युवती ने युवक को रोकना चाहा, लेकिन वह नहीं रूका. हल्ला कर युवती ने बच्चे के साथ एलौरा होस्टल के समीप बाइक से छलांग लगा दी. इसके कारण युवती को कुछ चोट भी आयी. युवती के छलांग लगाने के बाद बाइक सवार युवक चास की तरफ भाग गया. बाजा बजने की आवाज सुन कर युवती कैंप दो स्थित एक रिसेप्शन पार्टी में पहुंची.
वहां मौजूद लोगों से उसने घटना बतायी. युवती के पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं था. पूछताछ करने पर उसने केवल इतना बताया की उसके मामा का घर थाना के पीछे वाले ब्लॉक में है. इसी आधार पर रिसेप्शन पार्टी में मौजूद कुछ युवक उसे लेकर रात एक बजे उसके आवास पर पहुंचे. इधर, युवती व बच्चे के अचानक गायब होने के कारण उसके परिवार के सभी सदस्य सहमे हुए थे. सूचना देकर पुलिस को भी बुला लिया गया था. पुलिस पूछताछ कर ही रही थी कि तभी युवती वहां पहुंच गयी. यह देख कर परिजनों ने राहत की सांस ली.