बोकारो. गुप्त सूचना के आधार पर सिटी सेंटर के होटल युवराज रेसीडेंसी से शुक्रवार को पकड़े गये नाबालिग लड़की व दो युवकों को नवगछिया पुलिस शनिवार को अपने साथ ले गयी. महिला थाना में आवश्यक कार्रवाई के बाद महिला थाना ने युवती को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया. बिहार पुलिस के साथ लड़की के […]
बोकारो. गुप्त सूचना के आधार पर सिटी सेंटर के होटल युवराज रेसीडेंसी से शुक्रवार को पकड़े गये नाबालिग लड़की व दो युवकों को नवगछिया पुलिस शनिवार को अपने साथ ले गयी. महिला थाना में आवश्यक कार्रवाई के बाद महिला थाना ने युवती को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया. बिहार पुलिस के साथ लड़की के चाचा व फूफा बोकारो पहुंचे हुए थे.
30 अगस्त को नवगछिया थाना में नाबालिग लड़की की शादी की नियत से अपहरण करने का मामला में नवगछिया थाना कांड संख्या 196/17 मामला दर्ज कराया गया था. इसमें 28 अगस्त को गायब होने की बात अंकित है. गौरतलब है कि शुक्रवार को दोपहर में बोकारो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिटी सेंटर के होटल युवराज रेसीडेंसी छापेमारी कर नाबालिग लड़की व प्रेमी राहुल कुमार व उसके दोस्त आशीष कुमार को पकड़ा था.
नवगछिया से बिहार पुलिस की टीम को लेकर पहुंचे एसआइ ओम प्रकाश दूबे ने बताया कि नवगछिया में दर्ज प्राथमिकी में लड़की अपने घर से बहन की शादी के लिए रखे दो लाख रुपये गायब होने की बात बतायी गयी है. नवगछिया ले जाने के बाद पुलिस युवती का मेडिकल करायेगी. बोकारो पुलिस ने होटल के कमरा संख्या 305 से 1.25 लाख रुपये बरामद किया था. लड़की ने बताया कि वह घर से डेढ़ लाख रुपये लेकर निकली थी. इसमें से 25 हजार रुपये खर्च हुए है.
दोस्त के कहने पर प्रेमी युगल पहुंचे थे बोकारो : राहुल अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ अपने दोस्त आशीष के कहने पर नवगछिया से बोकारो आया था. आशीष का चास के तारा नगर में ननिहाल है. वहीं बोकारो में इंतजाम कराने की बात कही थी. इस कारण वह प्रेमिका को लेकर बोकारो पहुंच गया.