24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आय व आवासीय बनाने का दिया गया प्रशिक्षण, अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

चास: चास एसडीएम सतीश चंद्रा के नेतृत्व में मंगलवार को चास में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत चास आइटीआइ मोड़ से किया गया. इस दौरान एनएच32 पर दोनों तरफ खड़े भारी वाहनों को सख्त हिदायत देते हुये बाजार समिति परिसर में खड़ा करने का निर्देश दिया गया. चेतावनी दी गयी कि अगर […]

चास: चास एसडीएम सतीश चंद्रा के नेतृत्व में मंगलवार को चास में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत चास आइटीआइ मोड़ से किया गया. इस दौरान एनएच32 पर दोनों तरफ खड़े भारी वाहनों को सख्त हिदायत देते हुये बाजार समिति परिसर में खड़ा करने का निर्देश दिया गया. चेतावनी दी गयी कि अगर कोई सड़क किनारे वाहन खड़ा करता है तो कार्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरी ओर जोधाडीह मोड़ से महावीर चौक तक फुटपाथ दुकानों को तोड़ा गया.
इस दौरान महावीर चौक के दुकानदारों ने विरोध करते हुये सड़क जाम कर दिया. गौरतलब हो कि चास को जाम से निजात दिलाने के लिये सोमवार को चास एसडीएम के अध्यक्षता में मोटर वाहन एसोसिएशन की बैठक हुई थी, जिसमें गाड़ी पार्किंग करने का स्थल निर्धारित किया गया थ साथ ही जाम से निजात दिलाने के लिये अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का फैसला लिया गया. ज्ञात हो कि प्रभात खबर के 21 अगस्त के अंक में गाड़ी कहां खड़ी करें सर! शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद प्रशासन रेस हो गया है.
एक दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार : चास एसडीएम के नेतृत्व में महावीर चौक स्थित सिंगारी जोरिया के पास दर्जनों फुटपाथ दुकानों को तोड़ने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन के जाने के बाद मेनरोड को जाम कर दिया. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ दुकानदारों ने जमकर नारेबाजी की. दुकानदारों ने सड़क पर ठेला व एस्बेस्टस शीट लगाकर जाम कर दिया. देखते-देखते सड़क के दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहनों का लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की सूचना मिलते ही चास पुलिस मौके पर पहुंची व लोगों को समझाने का प्रयास किया. एक घंटे तक हुये जाम के बाद पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुये एक को गिरफ्तार किया. जिसके बाद सड़क जाम खत्म हो गया.
52 भारी व छोटे वाहनों पर लगाया गया जुर्माना
एनएच32 पर गलत ढंग से खड़े करीब 52 भारी व छोटे वाहनों को जुर्माना किया गया. साथ ही सभी वाहन चालकों को नोटिस दे दिया गया है. इस दौरान कुछ लावारिस वाहनों को भी जब्त किया गया है. वाहन चालकों को अब से सड़क पर वाहन नहीं खड़ा करने की हिदायत दी गयी. उन्हें बताया गया कि वाहन खड़ा करने के लिए कृषि बाजार समिति परिसर व चास बस स्टैंड को चिह्नित किया गया है. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें