23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन चाहिए, वार्ता की तारीख नहीं : मंटू

बोकारो : बीएसएल निर्माण के दशकों बीत जाने के बाद भी विस्थापितों को नियोजन नहीं मिल रहा है. विस्थापित जब भी आंदोलन करते हैं, तो प्रबंधन वार्ता का समय तय कर देता है. विस्थापितों को प्रबंधन से तारीख नहीं, नियोजन चाहिए. यह बात झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कही. शनिवार को पार्टी ने […]

बोकारो : बीएसएल निर्माण के दशकों बीत जाने के बाद भी विस्थापितों को नियोजन नहीं मिल रहा है. विस्थापित जब भी आंदोलन करते हैं, तो प्रबंधन वार्ता का समय तय कर देता है. विस्थापितों को प्रबंधन से तारीख नहीं, नियोजन चाहिए. यह बात झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कही. शनिवार को पार्टी ने श्री यादव के नेतृत्व में विस्थापित समस्या व छह सूत्री मांगों को लेकर बीएसएल एडीएम भवन के समक्ष प्रदर्शन किया.
श्री यादव ने कहा : संयंत्र में बाहर के दर्जनों कंपनी कार्यरत हैं, उसमें विस्थापितों को शत प्रतिशत रोजगार मुहैया कराया जाये. कहा : प्लांट का पानी दामोदर को प्रदूषित कर रहा है. संबंधित विभाग के दबाव के बाद कुंडौरी गांव के पास ऑयल रिटेंशन प्लांट की बुनियाद रखी गयी. वर्षों गुजरने के बाद भी यह अर्धनिर्मित है, जो ग्रामीणों के लिए मौत का कुआं साबित हो रहा है. जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा : विस्थापितों की मांग को प्रबंधन नजरअंदाज कर रहा है. इसके विरोध में आक्रोश बढ़ रहा है.
महासचिव संतोष रजवार ने कहा : प्रबंधन विस्थापितों को बरगलाना बंद करे. सभी विस्थापितों को नियोजन देने की दिशा में पहल करने की जरूरत है. अब अन्याय बरदाश्त नहीं करेंगे. बीके चौधरी ने कहा : प्रबंधन समय रहते विस्थापित मांग पर सकारात्मक पहल करे. प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. जयनारायण महतो, मनोज हेंब्रम, कलाम अंसारी, हसन अंसारी, उदय गोस्वामी, मुक्तेश्वर महतो, दयाल सिंह, विनय यादव, लालमोहन हेंब्रम, अजय हेंब्रम, कामेश्वर केवट, सपन गोस्वामी, समीम अंसारी, अभिमन्यु मांझी, अशोक सोरेन, ज्योतिलाल सोरेन, मुटुकलाल किस्कू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें