21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणित के जादूगर: बच्चों के लिए गणित को बनाते हैं रोचक

बोकारो: गणित का नाम सुनते ही कई के चेहरे फीके पड़ जाते हैं, लेकिन एक ऐसा भी शख्स है, जो गणित को सहजता से बच्चों के बीच रोचक बनाते हैं. दावा कि वह बच्चों को कुछ ही मिनट में बड़ी-बड़ी गणना करना सिखा सकते हैं. दो मिनट में दो से 100 तक का पहाड़ा याद […]

बोकारो: गणित का नाम सुनते ही कई के चेहरे फीके पड़ जाते हैं, लेकिन एक ऐसा भी शख्स है, जो गणित को सहजता से बच्चों के बीच रोचक बनाते हैं. दावा कि वह बच्चों को कुछ ही मिनट में बड़ी-बड़ी गणना करना सिखा सकते हैं. दो मिनट में दो से 100 तक का पहाड़ा याद करा सकते हैं. यह दावा है मानव संसाधन विकास विभाग-भारत सरकार के नेशनल रिसोर्स पर्सन शिवनाथ बिहारी का. शिवनाथ बिहारी इन दिनों बोकारो दौरा पर हैं. मजदूर मैदान में आयोजित डिजनीलैंड मेला में अपने स्टॉल में बच्चों को गणित फ्रेंडली बना रहे हैं. रविवार को प्रभात खबर ने उनकी शिक्षण कला को समझने की कोशिश की. शिवनाथ की खासियत है कि वह बच्चों के शौक में गणित को जोड़ देते हैं. इससे मैथ्स को समझना आसान हो जाता है.
30 हजार से अधिक कार्यक्रम में लिया हिस्सा
शिवनाथ बिहारी ने बताया कि वह 30 हजार से अधिक कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं. कार्यक्रम के जरिये लाखों बच्चों को मैथ्स फ्रेंडली बनाया है. अंग्रेजी में स्नातक शिवनाथ बिहारी गणित समेत अन्य 25 से अधिक पुस्तक लिख चुके हैं. कहा : परीक्षा में जानते हुए भी सवाल भूल जाना, प्रश्नोत्तर छोड़ कर आ जाना, फार्मुला रट कर भूल जाना कोई बड़ी बात नहीं है. यह सब याददाश्त व आत्मविश्वास की कमी के कारण होता है. आत्मविश्वास को बढ़ा कर श्री बिहारी वर्ण, वर्गमूल, धन, धनमूल जैसी गणित की प्रक्रिया बताते हैं. बताया : बोकारो में नियमित तौर पर पुस्तक मेला नहीं लगने से डिजनीलैंड मेला में हिस्सा लेना पड़ रहा है. बताते हैं कि वह गणितज्ञ शकुंतला देवी के शिष्य हैं.
मिथिला अकादमी में सेमिनार 13 को
शिवनाथ बिहारी ने बताया : बोकारो में शिक्षा का स्तर आसपास के जिलों से बहुत ऊंचा है. भविष्य में उच्च शिक्षा के लिए भी बोकारो एजुकेशन हब बनने की राह पर है. प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के विद्यार्थी के लिए उनके पास कुछ न कुछ है. बताया : सेक्टर 04 स्थित मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में 13 अगस्त को सेमिनार आयोजित किया जायेगा. सेमिनार के जरिये छात्रों को एक से बढ़कर एक ट्रिक बतायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें