डीसी बंगला का निर्माण वर्ष 2002 में शुरू हुआ था और 2007 में पूरा हुआ. निर्माण कार्य तत्कालीन डीसी विमल कीर्ति सिंह ने शुरू कराया था़ 47 लाख 37 हजार दो सौ रुपये खर्च कर बना यह बंगला 10 साल तक रहा खाली रहा़ 2007 से अब तक 10 डीसी आये और गये, पर कोई इस आवास में नहीं रहे. वर्तमान डीसी ने यहां रहने की इच्छा जतायी. इसके बाद लगभग 42 लाख रुपये खर्च कर बंगले का जीर्णोंद्धार किया गया़ साथ ही गार्ड रूम, गोपनीय ऑफिस आदि का भी निर्माण कराया गया.
Advertisement
10 साल बाद बदली डीसी बंगला की किस्मत
बोकारो : बोकारो में 10 साल पहले 47 लाख रुपये की लागत से बने डीसी बंगला की किस्मत अब बदल गयी है. पहली बार कोई डीसी यहां रहने आ रहे हैं. 25 अगस्त को गणेश चतुदर्शी के दिन डीसी राय महिमापत रे सपरिवार यहां शिफ्ट करेंगे़ मरम्मत व रंग-रोगन के बाद गुरुवार को आवास में […]
बोकारो : बोकारो में 10 साल पहले 47 लाख रुपये की लागत से बने डीसी बंगला की किस्मत अब बदल गयी है. पहली बार कोई डीसी यहां रहने आ रहे हैं. 25 अगस्त को गणेश चतुदर्शी के दिन डीसी राय महिमापत रे सपरिवार यहां शिफ्ट करेंगे़ मरम्मत व रंग-रोगन के बाद गुरुवार को आवास में पूजा हुई. रात्रि में भोज का आयोजन हुआ. बंगले में कुछ कार्य पूर्ण होना बाकी है.
2007 से अब तक के डीसी
सुनील कुमार 28.12.2006 से 21.07.2007 तक
प्रवीण कुमार टोप्पो 22.07.2007 से 16.02.2009 तक
सत्येन्द्र कुमार 17.02.2009 से12.07.2010 तक
डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी 13.07.2010 से 02.10.2010 तक
डॉ.अमिताभ कौशल 03.10.2010 से 28.09.2011 तक
सुनील कुमार 29.09.2011 से 07.02.2013 तक
अरवा राजकमल 08.02.2013 से 17.08.2013 तक
प्रशांत कुमार 18.08.2013 से 20.09.2013 तक
उमाशंकर सिंह 21.09.2013 से 15.04.2015 तक
मनोज कुमार 16.04.2015 से 25.12.2015 तक
राय महिमापत रे 26.12.2015 अब तक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement