बेरमो: बोकारो थर्मल थानांतर्गत कथारा स्थित हिना मार्केट में संचालित प्रज्ञा केंद्र से मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. आक्रोशित लोगों ने झिरकी निवासी शाकीर अंसारी की जम कर पिटाई कर दी. घटना मंगलवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे की है. बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन, बोकारो मुख्यालय डीएसपी […]
बेरमो: बोकारो थर्मल थानांतर्गत कथारा स्थित हिना मार्केट में संचालित प्रज्ञा केंद्र से मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. आक्रोशित लोगों ने झिरकी निवासी शाकीर अंसारी की जम कर पिटाई कर दी. घटना मंगलवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे की है.
बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन, बोकारो मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज, ट्रैफिक डीएसपी सुनील रजवार, सीसीआर डीएसपी रजत माणिक बाखला, बेरमो एसडीपीओ पीपी कच्छप बोकारो थर्मल थाना में कैंप किये हुए हैं. कई थानों के कैंप करने से कथारा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. मामले में पुिलस ने मंटू यादव नामक एक व्यक्ति को िगरफ्तार िकया है.
पुलिस ने भीड़ से युवक को बचाया : बताया जाता है कि कथारा हिना मार्केट स्थित प्रज्ञा केंद्र में झिरकी निवासी युवक कथारा चौधरी टोला की एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. युवती दूसरे समुदाय की थी. आक्रोशित भीड़ ने युवक को जम कर पीटा. भीड़ ने उसके शरीर के सारे कपड़े फाड़ डाले. पुलिस ने भीड़ से गंभीर रूप से घायल युवक को बचाकर इलाज के लिए बोकारो थर्मल के डीवीसी अस्पताल पहुंचाया.
यहां डॉक्टर नीतीश कुमार ने युवक का इलाज किया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बाहर रेफर कर दिया गया.
तीन डीएसपी व कई थाना प्रभारी पहुंचे : इसी बीच दोपहर लगभग एक बजे बोकारो से मुख्यालय डीएसपी, चास डीएसपी, सीसीआर डीएसपी भी कथारा पहुंचे. इससे पूर्व सूचना पर घटनास्थल पर बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर राजेश कुजूर, गोमिया थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, आइइएल थाना प्रभारी अनिल उरांव, गांधीनगर थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, कथारा ओपी प्रभारी बुधराम सामद, सअनि कमलेश सिंह, आइएल थाना प्रभारी अनिल ओरांव, एसपी टीम के क्यूआरटी प्रभारी तारकेश्वर सिंह जवानों के साथ पहुंचे.