ऐसा विद्यार्थियों के आंकड़े ही बता रहे हैं. नामांकन के आंकड़े बताते हैं कि शीर्ष 100 में अपना स्थान सुरक्षित करनेवाले छात्रों में 65 विद्यार्थियाें ने आइआइटी दिल्ली व खड़गपुर को नकारते हुए आइआइटी बांबे में नामांकन कराया है.
वहीं इन 65 में से अधिकांश ने कंप्यूटर साइंस ब्रांच को पसंद किया है. वहीं देश के शीर्ष 500 में शामिल विद्यार्थियों के नामांकन के आंकड़े देखें, तो इसमें से 201 विद्यार्थियों ने आइआइटी बांबे को चुना. पिछले कुछ सालों की तरह ही इस साल भी आइआइटी-दिल्ली छात्रों की पसंद के मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां देश के टॉप 100 छात्रों में से 31 ने ही नामांकन लिया है. इससे पहले तक आइआइटी खड्गपुर को भारत में इंजीनियरिंग शिक्षा का अहम केंद्र समझा जाता था.