बोकारो. जिले के विभिन्न केंद्रों में कंपार्टमेंटल इंटरमीडिएट परीक्षा-2017 एक अगस्त से नौ अगस्त 2017 तक होगी. परीक्षा 09.45 बजे सुबह से एक बजे दिन तक प्रथम पाली में दोपहर दो बजे से 5.15 बजे शाम तक द्वितीय पाली में जिले के चार केंद्रों पर होगी. वीकेएम इंटर कॉलेज, चास, आरवीएस कॉलेज सेक्टर 12, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल, चास, बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल सेक्टर 2 डी को केंद्र बनाया गया है. कंपार्टमेंटल इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 3259 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसमें कला संकाय के 1249, साइंस के 1356 व कॉमर्स के 654 परीक्षार्थी शामिल हैं.
जैक ने प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल में 1054 परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया था. जबकि सेक्टर 12 स्थित आर वी एस कॉलेज में कुल 336 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया था. प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल में लगभग एक हजार परीक्षार्थियों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण उस केंद्र के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बदल का आरवीएस कॉलेज बोकारो कर दिया है. वहीं आरवीएस कॉलेज के परीक्षार्थियों का केंद्र प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल चास कर दिया है.
चल रही है माध्यमिक परीक्षा : बोकारो डीइओ महीप कुमार सिंह ने बताया कंपार्टमेंटल सेकेंडरी परीक्षा-2017 भी 28 जुलाई से 2 अगस्त तक 9.30 बजे से 12.45 बजे तक प्रथम पाली में व 01.45 बजे अपराह्न से 5.00 बजे तक हो रही है. शनिवार को भी शांतिपूर्ण परीक्षा हुई.