इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रही पल्सर बाइक पर सवार मंजूरा निवासी उत्तम तुरी ने पैशन प्रो को पीछे से जोरदार तरीके से टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइक में सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
Advertisement
कसमार : दो बाइक की टक्कर में तीन जख्मी
कसमार: कसमार थानाक्षेत्र के मंजूरा पंचायत के सोखाडीह के सामने दो बाइक की टक्कर से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साकर्मी की अनुपस्थिति में इलाज नहीं होने पर घायलों के परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार मंजूरा निवासी पारा शिक्षक संजय महतो व […]
कसमार: कसमार थानाक्षेत्र के मंजूरा पंचायत के सोखाडीह के सामने दो बाइक की टक्कर से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साकर्मी की अनुपस्थिति में इलाज नहीं होने पर घायलों के परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार मंजूरा निवासी पारा शिक्षक संजय महतो व शिवनंदन महतो अपनी हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक से कसमार की ओर आ रहे थे.
ग्रामीणों की मदद से जब तीनों घायलों को कसमार स्थित सामुदायिक अस्पताल लाया गया, तो ड्यूटी से चिकित्साकर्मी एएनएम आलोचना कुमारी गायब थी. सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख विजय किशोर गौतम, विधायक प्रतिनिधि अमरदीप महाराज व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल भी अस्पताल पहुंचे . अस्पताल में न डॉक्टर थे न ही स्वास्थ्यकर्मी. ग्रामीणों के हंगामा मचाये जाने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवाब पहुंचे. इस पर प्रतिनिधि ने तुरंत ड्यूटी में लापरवाही बरतनेवाली एएनएम पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गये. चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. समाचार लिखे जाने तक घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement