हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बताया जाता है ट्रेन सुबह के सवा नौ बजे बोकारो से रांची के लिए खुलेगी. हर डीसी की तरह राधागांव, पुंदाग, कोटशीला आदि स्टेशनों पर रूकते हुए 12:30बजे रांची पहुंचेगी. रांची से शाम 3:45 बजे खुल कर 6:55 में बोकारो पहुंचेगी.
इसके बाद शाम सात बजे हावड़ा के लिए खुलेगी. इधर मामले में सीनियर डीसीएमए आद्रा केएस आनंद का कहना है कि अभी कुछ कहना जल्द बाजी होगी. अभी तक हमलोगों के पास कोई लिखित सूचना नहीं है.