मामले में सेक्टर दो सी, आवास संख्या 03-195 निवासी अश्विनी कुमार उर्फ सोनू सिंह (24 वर्ष) को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सोनू सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.
Advertisement
कांग्रेस नेता की कार में आग लगाने का प्रयास
बोकारो: सेक्टर दो सी, आवास संख्या 03-176 निवासी जमील अख्तर (कांग्रेस के चास प्रखंड के अध्यक्ष) की मारुति 800 कार (जेएच09बी-0826) में रात के समय एक युवक ने आग लगाने का प्रयास किया. युवक की उक्त करतूत जमील अख्तर के आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. फुटेज देखने के बाद […]
बोकारो: सेक्टर दो सी, आवास संख्या 03-176 निवासी जमील अख्तर (कांग्रेस के चास प्रखंड के अध्यक्ष) की मारुति 800 कार (जेएच09बी-0826) में रात के समय एक युवक ने आग लगाने का प्रयास किया. युवक की उक्त करतूत जमील अख्तर के आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. फुटेज देखने के बाद मो अख्तर ने स्थानीय बीएस सिटी थाना में सोमवार को मामला दर्ज कराया.
अभियुक्त ने ही घटना की जानकारी सूचक को दी : मो अख्तर के अनुसार, उनके आवास के सामने कार में आग लगाने का प्रयास रात के समय सोनू सिंह ने किया. सुबह घटना की जानकारी सोनू ने ही दी. सोनू ने मो अख्तर को बताया कि किसी ने रात के समय उनकी कार में आग लगाने का प्रयास किया है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद मो. अख्तर ने अपने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो आग लगाने का प्रयास करने वाला युवक सोनू ही निकला. सोनू ने पहले सीसीटीवी तोड़ने का प्रयास किया. जब उसे यकीन हो गया कि सीसीटीवी कैमरा टूट गया है, तब उसने मो अख्तर की कार में आग लगाने का काफी प्रयास किया. मो अख्तर के अनुसार, सोनू सिंह ने इलेक्ट्रो स्टील कंपनी में गाड़ी लगाने को कहा था. कंपनी में गाड़ी नहीं लगने पर सोनू सिंह ने कांग्रेस नेता को धमकी भी दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement