पेटरवार: जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी व उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन ने सोमवार को पेटरवार प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कर्मियों की उपस्थिति कम देख कर श्री चौधरी बिफर पड़े. सहायक इमरान खान से पूछा तो पता चला कि कई कर्मी अवकाश पर हैं.
उपस्थिति पंजी मांगने पर बताया कि कार्यालय के प्रधान सहायक के पास अलमारी में रखी जाती है. वह यहां नहीं हैं. श्री चौधरी व श्री सोरेन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा नहीं चलेगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता, मुखिया अजय सिंह, पी महतो आदि मौजूद थे.
बाजारटांड़ में दुकान निर्माण शुरू
पेटरवार बाजारटांड़ में जिला परिषद की खाली जमीन पर करीब 30 लाख की लागत से बनने वाली 20 दुकानों, चहारदीवारी व बोरिंग का शिलान्यास सोमवार को जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन, प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता, मुखिया अजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया. श्री चौधरी ने कहा कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर निर्माण कार्य किया जायेगा. उन्होंने जिला अभियंता हरि दास व कनीय अभियंता को कई कार्यो का निर्देश भी दिया. मौके पर लक्ष्मण नायक, पूषण महतो, विपिन जायसवाल, बबली जैन, चरण केवट, गोदन प्रसाद, मंटू केवट आदि मौजूद थे.