19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मम्मी मैं पढ़ाई पूरी कर सो रहा हूं..

बेरमो: संडेबाजार निवासी शिक्षिका शशिबाला शर्मा उर्फ डोली व अनूप शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र अक्षय शर्मा होनहार था. वह पूरी तन्मयता से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा था. ताकि वह आगे चल कर अपनी मां और पिता का सहारा बन सके. संडेबाजार में अक्षय अपने व्यवहार, आचरण व लगन शीलता से सबका प्रिय था. […]

बेरमो: संडेबाजार निवासी शिक्षिका शशिबाला शर्मा उर्फ डोली व अनूप शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र अक्षय शर्मा होनहार था. वह पूरी तन्मयता से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा था. ताकि वह आगे चल कर अपनी मां और पिता का सहारा बन सके. संडेबाजार में अक्षय अपने व्यवहार, आचरण व लगन शीलता से सबका प्रिय था. खासमहल स्थित कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल का होनहार छात्र अक्षय ने इस वर्ष सीबीएसइ 12 वीं कॉमर्स की परीक्षा में शामिल हुआ था.

परीक्षा में वह 71 फीसदी अंक लाकर विद्यालय टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. आज अक्षय की इस सफलता की सूचना जैसे ही संडेबाजार निवासियों सहित उसके माता-पिता को मिली तो लोगों के आंखों में आंसू छलक आये. उसकी मां डोली शर्मा अक्षय की तसवीर को सीने से लगा कर रो पड़ी. अक्षय ने परीक्षा के वक्त अपनी डायरी में लिखा था कि मां मैं पढ़ कर सो रहा हूं. मैं सारे दोस्त अभी पढ़ रहे होंगे.

मां में अपनी पढ़ाई पूरी कर विद्यालय टॉपर बनूंगा. बताते चलें कि अक्षय की मौत गत 16 अप्रैल को बोकारो कोलियरी की बंद पड़ी खदान में दोस्तों के साथ नहाने के दौरान डूबने से हो गयी थी. इस घटना ने अक्षय के परिजनों सहित संडेबाजार के लोगों को मर्माहत किया था. आज अक्षय के विद्यालय टॉपर होने की सूचना से लोगों में अक्षय की याद ताजा हो गयी. लोगों ने कहा कि काश आज अक्षय आनंद इस क्षण को देख पाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें