पेटरवार थाना क्षेत्र की अंगवाली दक्षिणी पंचायत में हुई घटना, तीन जख्मी
Advertisement
अलग-अलग जगहों में वज्रपात से दो की मौत
पेटरवार थाना क्षेत्र की अंगवाली दक्षिणी पंचायत में हुई घटना, तीन जख्मी पेटरवार : पेटरवार व जरीडीह प्रखंड में हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग जख्मी हो गये. पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली दक्षिणी पंचायत के झोपड़ोटांड़ नामक ग्राम में शनिवार की रात करीब 11 बजे वज्रपात से होपना […]
पेटरवार : पेटरवार व जरीडीह प्रखंड में हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग जख्मी हो गये. पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली दक्षिणी पंचायत के झोपड़ोटांड़ नामक ग्राम में शनिवार की रात करीब 11 बजे वज्रपात से होपना मांझी के पुत्र फागू मांझी 50 वर्ष की मौत मौके पर हो गयी. एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये.
उनका इलाज जैनामोड़ स्थित संत उपेल नामक अस्पताल में चल रहा है, जो खतरे से बाहर हैं. घायलों में लखी राम मुर्मू 28 वर्ष, मांगो मांझी 32 वर्ष दोनों ग्राम झोपड़ोटांड़ व बरकेंदुवा ग्राम निवासी मनोज मांझी की पत्नी संयोती देवी 35 वर्ष हैं. पेटरवार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चास भेज दिया है.
घटना की सूचना पाकर पेटरवार प्रमुख सीमा देवी, जिप सदस्य गुलाबी देवी, पंचायत समिति सदस्य चांद मुनी देवी, उप मुखिया गणेश प्रसाद सोरेन, प्रमुख प्रतिनिधि संजय गुप्ता, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जीत लाल सोरेन घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. इन जन प्रतिनिधियों ने मृतक के पुत्र प्रकाश सोरेन को आर्थिक सहयोग प्रदान किया. प्रमुख सीमा देवी ने कहा : आवश्यक कार्यवाही के बाद सरकार द्वारा मृतक के आश्रित को सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement