बोकारो: बोकारो जेनरल अस्पताल में ब्लड बैंक कर्मियों की ओर से मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन डॉ प्रदीप कुमार ने किया. ब्लड बैंक प्रभारी डॉ श्रवण कुमार की देखरेख में कर्मियों ने रक्तदान किया.
मौके पर डॉ कुमार ने लोगों को एचआइवी-एड्स के विषय में भी जानकारी दी. बताया कि यह बीमारी असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित इंजेक्शन के इस्तेमाल, एचआइवी संक्रमित माता द्वारा शिशु को इत्यादि माध्यम से होती है.
एड्स की बीमारी एचआइवी संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, एक बरतन में खाने, साथ बैठने, एक ही शौचालय के इस्तेमाल करने या मच्छर के काटने से नहीं फैलती है. रक्तदान करने वालों में कविता कुमार, संजय कुमार, धनंजय कुमार, महेंद्र प्रसाद, मंजीत रानी, मनीष पैट्रिक, सरबजीत सिंह, कृष्णकांत सिंह शामिल थे.