Advertisement
टैंकर और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर, दुर्घटना में दो बच्चों समेत चार की मौत
फुसरो : फुसरो-नावाडीह सड़क मार्ग के चपरी व सारुबेड़ा जंगल के बीच मंगलवार को अपराह्न 1:45 बजे सड़क दुर्घटना में स्कॉपियों में सवार दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सेंट्रल अस्पताल ढोरी में प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर […]
फुसरो : फुसरो-नावाडीह सड़क मार्ग के चपरी व सारुबेड़ा जंगल के बीच मंगलवार को अपराह्न 1:45 बजे सड़क दुर्घटना में स्कॉपियों में सवार दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सेंट्रल अस्पताल ढोरी में प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर कर दिया.
बोकारो के बालीडीह स्थित छतनीटांड़ निवासी बीएसएलकर्मी शिवलाल सिंह अपने पूरे परिवार के साथ स्कॉर्पियो (जेएच 10 एटी 1414) से गिरिडीह एक शादी समारोह में जा रहे थे. वाहन में पांच बच्चे समेत कुल 13 लोग थे.
चपरी व सारुबेडा के बीच घुमावदार सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहे इंडियन ऑयल के तेल टैंकर (जेएच 02 ई 9606) से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गयी. स्कॉपियों में आगे की सीट पर बैठे बीएसएल कर्मी शिवलाल सिंह (45 वर्ष), उनका भतीजा अंकित कुमार (10 वर्ष), भतीजी आस्था कुमारी (7 वर्ष) तथा ड्राइवर लेदू दिगार (35 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना में अन्य तीन बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉपियों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. अागे की सीट पर बैठे शिवलाल सिंह, उनका भतीजा और चालक की शरीर डेस बोर्ड में दब गया. जिन्हें काफी मशक्कत से बाहर निकाला गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने प्रशासन की उपस्थिति में लोगों से बात की.
कहा कि टैंकर मालिक से संपर्क नही हो सका है. लेकिन मृतकों के परिवार को 50-50 हजार रुपये मुआवजा वाहन मालिक से दिलाया जायेगा. जिसके बाद सड़क जाम हटा. घटना के बाद ड्राइवर टैंकर छोड़ कर भाग गया.
मृतकों के नाम
बीएसएल कर्मी शिवलाल सिंह (45)
अंकित कुमार (10), पिता मनोज कुमार सिंह
आस्था कुमारी (7), पिता मनोज कुमार सिंह
लेदू दिगार, चालक (35)
गंभीर रूप से घायल
नेहा कुमारी (15 वर्ष), पिता शिवलाल सिंह, अंजली कुमारी (15 वर्ष), मनोज कुमार सिंह (35 वर्ष), सुशीला देवी (45 वर्ष), अंजना देवी (35 वर्ष), बसंती देवी (40 वर्ष), रितेश कुमार सिंह (25 वर्ष), संजय कुमार सिंह (26 वर्ष), नीलम कुमारी (13 वर्ष) व अन्य.
मृतकों के नाम
बीएसएल कर्मी शिवलाल सिंह (45)
अंकित कुमार (10), पिता मनोज कुमार सिंह
आस्था कुमारी (7), पिता मनोज कुमार सिंह
लेदू दिगार, चालक (35)
गंभीर रूप से घायल
नेहा कुमारी (15 वर्ष), पिता शिवलाल सिंह, अंजली कुमारी (15 वर्ष), मनोज कुमार सिंह (35 वर्ष), सुशीला देवी (45 वर्ष), अंजना देवी (35 वर्ष), बसंती देवी (40 वर्ष), रितेश कुमार सिंह (25 वर्ष), संजय कुमार सिंह (26 वर्ष), नीलम कुमारी (13 वर्ष) व अन्य.
इधर, पीरटांड़ में सड़क हादसे में दो की मौत : पीरटांड़. पीरटांड़ थाना क्षेत्र के जलेबिया घाटी में मंगलवार की दोपहर को ट्रक व बाइक के बीच टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार समेत दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतकों में भलुआपहाड़ी निवासी 35 वर्षीय हराधन कोल्ह व उसकी चचेरी पतोहू 28 वर्षीय बबली देवी (पति सुरेश कोल्ह) शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement