19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड बंद होने के बाद विरोध हुआ तेज, 42 नामजद समेत 500 अज्ञात पर एफआइआर

कतरास : धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर ट्रेनों के अावागमन पर रोक के विरोध में गुरुवार को हुए उपद्रव मामले में दंडाधिकारी सह बाघमारा सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर की लिखित शिकायत पर कतरास थाना में शुक्रवार को एफआइआर दर्ज की गयी. मामले में 42 नामजद सहित 500 अज्ञात लोग आरोपित किये गये हैं. इनपर एकमत हो, नाजायज […]

कतरास : धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर ट्रेनों के अावागमन पर रोक के विरोध में गुरुवार को हुए उपद्रव मामले में दंडाधिकारी सह बाघमारा सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर की लिखित शिकायत पर कतरास थाना में शुक्रवार को एफआइआर दर्ज की गयी. मामले में 42 नामजद सहित 500 अज्ञात लोग आरोपित किये गये हैं. इनपर एकमत हो, नाजायज मजमा बना हरवे-हथियार के साथ षड्यंत्र के तहत सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, लोक संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने का आरोप है.

पुलिस ने शिक्षक कॉलोनी निवासी सोनू बाउरी को राहुल चौक से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में नीरज तिवारी, गणेश गुप्ता, गट्टू जायसवाल, संटू गुप्ता, टुटू शर्मा, राजेश शर्मा, ब्रजेश पांडे, मुकेश गुप्ता, गगन पाठक, रौनक गुप्ता, मनीष गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, पप्पू साव, रमेश साव, लंबोदर चौहान, सोनू केशरी, गुड्डू साव, भोला कुमार, प्रमोद गुप्ता उर्फ गोलू, कुणाल शर्मा, अभिषेक साव, मो. वाजिद, नौसेर, पप्पू केशरी, पप्पू, मनोज केशरी, मासूम, दीपक केशरी, गप्पू गुप्ता, कृष्णा साव, विकास चौधरी, चिंटू केशरी, अमित केशरी, राजू, सूरज गुप्ता, राज केशरी, लल्लू, गोपाल साव, मो. सद्दाम, सोनू बाउरी, सूरज खटिक व मो. इजमाम शामिल हैं. सभी लोग पचगढ़ी बाजार, रानी बाजार, मसजिद पट्टी, भगत मुहल्ला, सब्जी पट्टी आदि जगहों के बताये जाते हैं. पुलिस ने कांड संख्या 122/17 के तहत मामला दर्ज किया है.

दुकानदारों ने खोले अपने प्रतिष्ठान : अभूतपूर्व बंदी के बाद आज सुबह कतरास की दुकानें खुलीं. शहर में शांति बनाये रखने के लिए सुबह में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस बल थाना चौक से कतरी नदी तक गया. वहां से सब्जी पट्टी, स्टेशन रोड, मालगोदाम, पचगढ़ी काली मंदिर होते हुए पुन: थाना पहुंचा. मुख्यालय से आये जैप के जवानों के साथ थानेदार सुषमा कुमारी भी मार्च में शामिल थीं.

आज सुबह ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर निचितपुर रेलवे हॉल्ट पहुंचे. उन्होंने विधि व्यवस्था का जायजा लिया. एलेप्पी व मालगाड़ी में हुई तोड़फोड़ की जानकारी ली. श्री शेखर ने आरपीएफ के इंस्पेक्टर से भी जानकारी ली. इसके बाद ग्रामीण एसपी कतरास थाना पहुंचे. यहां कतरास शहर के दंडाधिकारी के रूप में तैनात बाघमारा सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर व बाघमारा डीएसपी बाहमान टूटी से बातचीत की. तकरीबन डेढ़ घंटे रुकने के पश्चात एसपी व डीएसपी पुन: निचितपुर हॉल्ट पहुंचे. वहां कतरास पुलिस के सअनि मनोज तिवारी व आरपीएफ बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर धनबाद लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें