Advertisement
रिटायर बीएसएल कर्मी से 4.5 लाख की छिनतई
बोकारो: बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र में एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा के पास बुधवार को दिनदहाड़े एक सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी से साढ़े चार लाख रुपये की छिनतई हो गयी. घटना चास के भर्रा बस्ती निवासी सैयद मसदुल हक (54 वर्ष) के साथ हुई. बैंक के निकट वेस्टर्न फॉर्म में लगे सीसीटीवी कैमरे में छिनतई की […]
बोकारो: बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र में एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा के पास बुधवार को दिनदहाड़े एक सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी से साढ़े चार लाख रुपये की छिनतई हो गयी. घटना चास के भर्रा बस्ती निवासी सैयद मसदुल हक (54 वर्ष) के साथ हुई. बैंक के निकट वेस्टर्न फॉर्म में लगे सीसीटीवी कैमरे में छिनतई की पूरी घटना कैद हो गयी है.
पल्सर बाइक से आये दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. सूचना पाकर सिटी डीएसपी अजय कुमार, बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, सेक्टर छह थानेदार सह इंस्पेक्टर इंद्रासन चौधरी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. हज पर जाने वाले थे मो. हक: सैयद मसदुल हक बोकारो इस्पात संयंत्र के बलास्ट फर्नेस विभाग से चार्ज मैन के पद से वर्ष 2013 में सेवानिवृत्त हुए हैं.
पत्नी और पुत्र के साथ हज पर जाने वाले थे. बुधवार की सुबह भर्रा बस्ती के रहने वाले टेंपो चालक आलम को इस बात की जानकारी देकर बैंक चलने को कहा था. आलम अपने एक मित्र के साथ टेंपो लेकर दिन दस बजे घर आया. टेंपो पर सवार होकर मो. हक नया मोड़ स्थित केनरा बैंक गये और चार लाख 65 हजार रुपये की निकासी की. पैसा निकालने के दौरान सुरक्षा में आलम पास में खड़ा था. हज के लिए साढ़े चार लाख रुपया एसबीआइ के एक अन्य खाता में डालना था. इसके कारण मो. हक साढ़े चार लाख रुपया हैंड बैग में डाल कर एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा टेंपो से आये.
क्या दिखा सीसीटीवी फुटेज में
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि काला रंग की पल्सर बाइक से दो अपराधी (बाइक चलाने वाला काला हेलमेट पहना हुआ था और दूसरा का चेहरा साफ दिख रहा है.) टेंपो का पीछा कर आगे बढ़े और एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा की चहारदिवारी में घुस कर बाइक मोड़ कर चहारदिवारी के बाहर आकर टेंपो का इंतजार करने लगे. उस समय 11.47 बज रहा था. चंद सेकेंड में मो. हक का टेंपो भी बैंक की चहारदिवारी के बाहर लगा. जैसे ही मो. हक टेंपो से उतर कर बैंक की तरफ आगे बढ़े, बाइक स्टार्ट कर बदमाश तेज गति में आये और झपट्टा मार कर मो. हक के हाथ से रुपये से भरा बैग छीन लिया.
अपराधियों का स्केच जारी
छिनतई की घटना में शामिल बाइक सवार अपराधियों का स्केच बुधवार को बोकारो पुलिस ने जारी किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह स्केच बनाया गया है. अपराधियों को पहचनाने वाला कोई भी आम व्यक्ति पुलिस या एसपी को सूचना दे सकता है. सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement