यह जानकारी चास सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण का काम अंतिम चरण में है. लोगों को नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने के लिए विभाग वचनबद्ध है. इस दिशा में विभाग की ओर से आवश्यक तैयारी की जा रही है.
Advertisement
बोकारो जिला में सात नये विद्युत सब स्टेशन बनेंगे
चास: बोकारो जिला में सात नये सब स्टेशनों का निर्माण किया जायेगा. नियमित विद्युत आपूर्ति करने के लिए झारखंड बिजली अच्छादन संपूर्ण योजना के तहत इसका निर्माण कराने की योजना है. प्रस्तावित सब स्टेशनों के लिए जमीन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए बोकारो डीसी के माध्यम से संबंधित सीओ […]
चास: बोकारो जिला में सात नये सब स्टेशनों का निर्माण किया जायेगा. नियमित विद्युत आपूर्ति करने के लिए झारखंड बिजली अच्छादन संपूर्ण योजना के तहत इसका निर्माण कराने की योजना है. प्रस्तावित सब स्टेशनों के लिए जमीन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए बोकारो डीसी के माध्यम से संबंधित सीओ को पत्र लिखा गया है.
दिसंबर तक फुदनीडीह सब स्टेशन बन कर होगा तैयार : श्री कुमार ने बताया कि सामग्री के अभाव में काफी दिनों से फुदनीडीह सब स्टेशन का निर्माण कार्य बंद है. विभाग की ओर से काफी प्रयास के बाद समस्या दूर करने की तैयारी की जा रही है. सामान आते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इस सब स्टेशन को चालू कराने के लिए बोकारो विधायक भी सक्रिय हैं. उम्मीद है कि दिसंबर तक इसका निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement